Xiaomi की सब-ब्रांड Redmi ने हाल ही में अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Redmi K80 को लॉन्च किया है। सीरीज में कंपनी ने दो मॉडल्स Redmi K80 और K80 Pro को पेश किया है। कंपनी की यह सीरीज लॉन्च के बाद से काफी ध्यान आकर्षित कर रही है। यूजर्स के बीच यह तेजी से पॉपुलर हो रही है। अफॉर्डेबल प्राइस में फ्लैगशिप लेवल स्पेसिफिकेशंस इसमें दिए गए हैं।
अब कंपनी ने इसके स्मार्टफोन मॉडल्स
Redmi K80 और
K80 Pro के स्पेयर पार्ट्स के लिए प्राइसिंग डिटेल जारी (
via) की है। अगर आपका फोन किसी दुर्घटना के चलते खराब हो जाता है या टूट जाता है, या फिर इसका कोई पुर्जा खराब हो जाता है तो ऐसे में रिप्लेसमेंट में नए पार्ट्स की जरूरत होती है। कई बार स्मार्टफोन्स के स्पेयर पार्ट्स काफी महंगे होते हैं। Apple iPhone के स्पेयर पार्ट्स भी काफी महंगे माने जाते हैं। आइए जानते हैं Redmi K80 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स के कौन से पार्ट्स की क्या कीमत होगी।
Redmi K80 Display Price Redmi K80 का डिस्प्ले इसके पार्ट्स में काफी महंगा है जिसकी कीमत 610 युआन यानी कि लगभग 7,100 रुपये है।
Redmi K80 Battery PriceRedmi K80 की बैटरी इसके डिस्प्ले से कम प्राइस में खरीदी जा सकेगी जिसकी कीमत 119 युआन यानी कि लगभग 1400 रुपये की होगी।
Redmi K80 Motherboard Priceफोन का सबसे जरूरी पार्ट मदरबोर्ड होता है। यह सबसे महंगा पुर्जा होता है जिस पर फोन की पूरी प्रोसेसिंग टिकी होती है। रेडमी के80 के मदरबोर्ड की कीमत 2330 युआन यानी कि लगभग 27,163 रुपये बताई गई है।
Redmi K80 Pro अब सीरीज के प्रीमियम मॉडल Redmi K80 Pro के रिप्लेसमेंट पार्ट्स के बारे में भी जान लें। किसी वजह से अगर आपका Redmi K80 Pro दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो इसके रिप्लेसमेंट्स पार्ट्स का खर्चा कितना आएगा, यहां पर देखते हैं।
Redmi K80 Pro Display PriceRedmi K80 Pro का स्पेयर डिस्प्ले कंपनी ने 620 युआन यानी कि लगभग 7,200 रुपये का बताया है। यह वनिला मॉडल जितना ही है।
Redmi K80 Pro Battery Priceरेडमी के80 प्रो की बैटरी में अगर कोई दिक्कत आती है और यूजर इसे बदलवाता है तो इसकी बैटरी 159 युआन यानी कि लगभग 1800 रुपये में लगेगी।
Redmi K80 Pro Telephoto Camera Priceफोन में कंपनी कैमरा में एक प्रीमियम फीचर टेलीफोटो कैमरा के रूप में दिया है। अगर टेलीफोटो कैमरा मॉड्यूल आपको बदलवाना है तो इसके लिए 140 युआन यानी कि लगभग 1632 रुपये चुकाने होंगे।
Redmi K80 सीरीज के अन्य पार्ट्स की कीमत आप कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं। कई बार ऐसा भी हो सकता है कि फोन भले ही अफॉर्डेबल प्राइस में खरीदा गया हो, लेकिन फोन के स्पेयर पार्ट्स महंगे हो सकते हैं। ऐसे में किसी फोन को खरीदने से पहले उसके स्पेयर पार्ट्स की कीमत की जानकारी होना भी लाजमी है। रेडमी सीरीज में सबसे महंगे पार्ट्स इसके डिस्प्ले और मदरबोर्ड ही हैं।
तो अगर आप एक स्मार्टफोन के हैवी यूजर हैं तो इसके लिए इंश्योरेंस को एक्सटेंड करवाना न भूलें। या फिर एक्सटेंडेड वारंटी प्लान्स लेना न भूलें। अगर आपको फोन रिपेयर करवाना पड़ जाता है तो इस तरह के प्लान्स रिपेयर के खर्चे को काफी हद तक कम करने में मदद कर सकते हैं।