शाओमी के इंडिपेंडेंट ब्रैंड रेडमी (Redmi) ने नवंबर में चीन में
Redmi K80 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। यह कंपनी का पहला के-सीरीज स्मार्टफोन है, जिसमें टेलिफोटो कैमरा मिलता है। अब खबरें हैं कि रेडमी, टेलिफोटो कैमरा की खूबियों को Redmi K90 Pro में भी लाना चाहती है। फोन में पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया जा सकता है। टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने इस बारे में जानकारी जुटाई है। वीबो पोस्ट में उन्होंने एक अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में बात की। हालांकि DCS ने ब्रैंड या फोन मॉडल का नाम नहीं लिया। पर उनकी बातों के आधार पर गिजमोचाइना ने अनुमान लगाया है कि फोन Redmi K90 प्रो हो सकता है।
वीबो
पोस्ट में DCS ने सब-सीरीज और नेक्स्ट जेन प्रो स्मार्टफोन की बात की है। यह Redmi K90 प्रो से जुड़ा लग रहा है। लीक में दावा है कि अपकमिंग फोन में 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया जाएगा। क्योंकि K80 Pro का टेलिफोटो कैमरा 2.5x के ऑप्टिकल जूम और 60mm की फोकल लेंथ को सपोर्ट करता है इसलिए K90 Pro को उससे उम्दा बनाया जा सकता है। मुमकिन है कि वह ज्यादा बेहतर जूम शॉट्स कैप्चर कर पाए।
Redmi K90 Pro में क्वॉलकॉम का अगला चिपसेट Snapdragon 8 Elite 2 दिए जाने की उम्मीद है। यह प्रोसेसर इस साल अक्टूबर में पेश किया जाएगा। इसका मतलब है कि Redmi K90 Pro का आगाज नवंबर में हो सकता है। फोन में कर्व्ड के बजाए फ्लैट OLED पैनल 2K रेजॉलूशन के साथ दिया जा सकता है। याद रहे कि Redmi K सीरीज सिर्फ चीनी मार्केट के लिए होती है। बाकी देशों में इसे पोको ब्रैंड के साथ लाया जाता है।
नवंबर में लॉन्च हुए Redmi K80 Pro के 12GB RAM और 256GB वेरिएंट की कीमत 3,699 युआन (लगभग 43,000 रुपये) और 16GB RAM और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,799 युआन (लगभग 55,900 रुपये) है। Redmi K80 Pro में 6.67 इंच की TCL M9 OLED 2K फ्लैट डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 3200×1440 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। Redmi K80 Pro में ऑक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। वह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड HyperOS 2 पर काम करता है। Redmi K80 Pro के रियर में OIS सपोर्ट सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 32 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में फोन 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Redmi K80 Pro में 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।