Redmi K30 Pro को लेकर कोई ना कोई जानकारी हर दूसरे दिन लीक हो रही है। नई लीक के मुताबिक, यह फोन UFS 3.1 स्टोरेज और VC लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ एंट्री मार सकता है। मंगलवार को Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi में ऐलान किया कि उसका नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप Redmi K30 Pro फोन 24 मार्च को चीन में लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा रेडमी के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने टीज़र साझा करते हुए रेडमी के30 की तुलना हॉनर वी30 प्रो से की।
चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट
Weibo पर Redmi ने अपने अकाउंट से टीज़र साझा किया, जिसमें
Redmi K30 Pro फोन UFS 3.1 स्टोरेज के साथ दिखा। नई स्टोरेज स्टेंडर्ड का दावा है कि यह डिवाइस में 750 एमबीपीएस तक की राइट स्पीड मुहैया कराएगा। लू विबिंग ने वीबो अकाउंट पर एक
वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रेडमी के30 प्रो और
हॉनर वी30 प्रो के बीच स्टोरेज परफॉर्मेंस की तुलना की गई है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि यूएफएस 3.1 मौजूदा यूएफएस 3.0 की तुलना में ज्यादा बेहतर साबित होगा।
Vivo ने हाल ही में
iQoo 3 भारत में लॉन्च किया था, जिसमें यूएफएस 3.1 स्टोरेज मौजूद है। वहीं, चीन में भी पिछले हफ्ते Vivo Nex 3S 5G इसी स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है।
यूएफएस 3.1 के अलावा, रेडमी के वीबो अकाउंट पर रेडमी के30 प्रो के टीज़र में कस्टम VC लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का भी ज़िक्र है।
रेडमी के30 प्रो
LPRDD5 रैम के साथ भी आ सकता है। इस मैमोर चिप का इस्तेमाल
Xiaomi Mi 10 और
Xiaomi Mi 10 Pro में हो चुका है।
अगर पुरानी रिपोर्ट्स को देखें तो Xiaomi ने पहले ही पुष्टि कर दी कि रेडमी के30 प्रो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस फोन में 5जी सपोर्ट भी होगा। इसके अलावा यह फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस होगा। यह हार्डवेयर फीचर Redmi K20 और Redmi K20 Pro में भी दिया गया था।
याद रहे कि रेडमी के30 प्रो को आधिकारिक तौर पर 24 मार्च को लॉन्च किया जाना है। हम आने वाले दिनों में और फीचर्स सार्वजनिक किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं।