Redmi K30 Ultra मौजूदा Redmi K30 Pro जैसा ही प्रतीत होता है, जिसे Xiaomi ने मार्च में चीन में लॉन्च किया था। हालांकि, निष्चित तौर पर इनमें कुछ अंतर ज़रूर होंगे।
Redmi K30 Pro Zoom Edition फोन के 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत लगभग 41,000 रुपये है। इसके अलावा, फोन के 8 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत लगभग 43,000 रुपये है।
Redmi K30 Pro और Redmi K30 Pro Zoom Edition के साथ शाओमी अपना एयर प्यूरिफायर, रेडमीबुक 14 और एक्सेसरीज़ भी लॉन्च कर सकती है। यह पुष्टी हो चुकी है कि रेडमी के30 प्रो में पॉप-अप सेल्फी कैमरा होगा। इसके पीछे की तरफ क्वाड सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें 64-मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर शामिल होगा।
Redmi K30 Pro में शामिल टेलीफोटो लेंस 3X ऑप्टिकल ज़ूम आउटपुट सपोर्ट करेगा। एक अन्य टीज़र से पता चलता है कि ओआईएस और ईआईएस वीडियो कैप्चर करने के दौरान मिलकर काम करेंगे, ताकि वीडियो स्थिर बने।
Redmi K30 Pro की दूसरी तस्वीर यह पुष्टि करती है कि फोन में एक पॉप-अप कैमरा होगा। फ्रंट में यूज़र्स को ऑल-स्क्रीन अनुभव दिलाने के लिए कंपनी ने इस Redmi K30 Pro में पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है।
दावा है कि Redmi K30 Pro 4,700 एमएएच बैटरी के साथ आएगा, जिसमें 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5जी कम्पेटिब्लिटी और Sony IMX686 लेंस वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा।