Redmi K30 4G फोन चीन में पिछले साल लॉन्च हुआ था और बाद में इसे Poco X2 के नाम से भारत लाया गया। Redmi K30 Pro के साथ भी ऐसा ही कुछ हो सकता है। ऐसा होने का पहला इशारा लेटेस्ट MIUI Camera कोड में मिला है। कोड से पता चलता है कि चीन में कुछ दिन पहले लॉन्च हुए रेडमी के30 प्रो को भारत में Poco सीरीज़ में पेश किया जा सकता है। संभव है कि इसका नाम Poco F2 हो, क्योंकि इसके स्पेसिफिकेशन फ्लैगशिप स्तर वाले हैं।
XDA Developers के एक डेवलपर 'kacskrz' ने
Redmi K30 Pro और Poco ब्रांड के संबंध का पता लगाने के लिए लेटेस्ट MIUI 11 Beta में मी कैमरा ऐप के कोड की जांच पड़ताल की। यहां उन्होंने रेडमी के30 प्रो का कोडनेम ‘lmiin' को ‘Shot on Poco Phone' वाटरमार्क दिखाते हुए पाया। बता दें कि Lmiin कोडनेम का इस्तेमाल पहले भी कई बार रेडमी के30 प्रो के लिए किया गया है। इस कोडनेम का Mi Camera ऐप में मिलना काफी हद तक लेटेस्ट खबर को पुख्ता करता है। कोडनेम के साथ पोको की ब्रांडिंग यह इशारा करती है कि Redmi K30 Pro को भारत में पोको ब्रांड के तहत लाया जा सकता है।
अनुमान है कि रेडमी के30 प्रो को भारत में '
पोको एफ2' का नाम दिया जाएगा। यह
Poco F1 का ही सक्सेसर होगा, जिसका लम्बे वक्त से इंतजार किया जा रहा है। पोको एफ2 फोन में फ्लैगशिप स्तर के स्पेसिफिकेशन होने की उम्मीद की जा रही है, बिल्कुल इसके पिछले फोन की तरह। रेडमी के30 प्रो फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ (1080 x 2400) एचडीआर10+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ अधिकतम 1,200 निट्स ब्राइटनेस दी गई है। अगर यह खबर सच साबित होती है, तो पोको एफ2 फोन में भी कुछ इसी तरह के स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएंगे।