Redmi 9 Prime स्मार्टफोन ने भारत में Xiaomi के लेटेस्ट किफायती स्मार्टफोन के तौर पर एंट्री मार ली है। नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन बिल्कुल Redmi 9 स्मार्टफोन की तरह ही हैं, जिसे जून में स्पेन में लॉन्च किया गया था। यह फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर से लैस है। रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर शामिल है। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और इन्फ्रारेड (IR) ब्लास्टर शामिल है। यह फोन आपको चार कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
Redmi 9 Prime price in India, availability
रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 9,999 रुपये है, जबकि इसके 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। फोन के दोनों ही वेरिएंट्स आपको स्पेस ब्लू, मिंट ग्रीन, मैट ब्लैक और सनराइज़ फ्लेयर कलर ऑप्शन में प्राप्त होंगे।
Redmi 9 Prime की सेल भारत में Amazon के माध्यम से 6 अगस्त से शुरू होगी, जो कि Prime Day 2020 sale का हिस्सा होगा। इसके अलावा जल्द ही इसे mi.com, मी होम स्टोर्स, और शाओमी के रीटेल पार्टनर के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जाएगा।
याद दिला दें,
Redmi 9 की स्पेन में शुरुआती कीमत 149 यूरो (लगभग 13,200 रुपये) थी, जो कि इसके 3 जीबी + 32 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत है। इसके 4 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 179 यूरो (लगभग 15,800 रुपये) है। भारत में इसका 3 जीबी वेरिएंट नहीं लाया गया।
Redmi 9 Prime specifications, features
डुअल-सिम (नैनो) रेडमी 9 प्राइम फोन Android 10 आधारित MIUI 11 पर काम करेगा। इसमें 6.53-इंच फुल-एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मौजूद है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी DDR4x रैम दिया गया है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया गया है जो कि 118 डिग्री तक फील्ड ऑफ व्यू (FoV) प्रदान करता है। इसके अलावा फोन में 5 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
शाओमी ने इसमें 128 जीबी तक की स्टोरेज दी है, जिसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट 512 जीबी तक मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, आईआर ब्लास्टर और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि मौजूद है। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और P2i स्प्लैश प्रूफ भी शामिल है।
इसके अलावा रेडमी 9 प्राइम फोन में 5,020 एमएएच बैटरी दी गई है, जिसमें 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कंपनी बॉक्स के अंदर एक 10 वाट चार्जर देती है। डायमेंशन की बात करें, तो 163.32x77.01x9.1mm के इस फोन का भार 198 ग्राम है।