Xiaomi ने ऐलान किया है कि Redmi 9A और Redmi 9C स्मार्टफोन 30 जून को यानी कल लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी ने अपने Malaysian Facebook पेज़ के जरिए यह जानकारी साझा की है। हालांकि, इस ऐलान में स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इंटरनेट पर इन दोनों शाओमी स्मार्टफोन ऑनलाइन लीक में सामने आ चुके है जिससे फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी हासिल हो चुकी है। इसके अलावा रेडमी 9ए स्मार्टफोन के कुछ रेंडर्स भी सामने आए हैं, जिसमें स्मार्टफोन का अनोखा बैक पैनल डिज़ाइन देखने को मिला है।
Xiaomi Malaysia के फेसबुक पेज़ पर एक पोस्टर साझा किया गया है। इस
पोस्ट में केवल स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख की जानकारी दी गई है, जो है 30 जून। बता दें, Redmi 9A स्मार्टफोन Redmi 8A का ही अपग्रेड वर्ज़न होगा, जो पिछले साल लॉन्च किया गया था। वहीं, Redmi 9C को देखकर लग रहा है कि यह एक नई सीरीज़ की शुरुआत होगी। इसके साथ ही इस पोस्टर में यह भी जानकारी दी गई है कि यह दोनों ही फोन बड़े डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ आएंगे। इसके अलावा पोस्टर में अन्य कोई जानकारी नहीं दी गई है कि यह लॉन्च इवेंट कब और कहां शुरू होगा।
लीक रेंडर्स की बात करें, तो Playfuldroid की
रिपोर्ट में Redmi 9A स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में दिखा है, जो हैं मिडनाइट ग्रे, ट्वाइलाइट ब्लू और पीकॉक ग्रीन। रेंडर में फोन का फ्रंट पैनल दिखा है, जो काफी हद तक सेल्फी कैमरा नॉच के साथ
Redmi 9 जैसा ही है। बड़ा बदलाव आपको फोन के बैक पैनल और कैमरा प्लेसमेंट में देखने को मिलेगा। रेंडर में रेडमी 9ए फोन का डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, जो बायीं ओर स्थित है। फोन के रियर कैमरा को एक सीधी पट्टी में रखा गया है, जो नीचे फोन के ब्रांड लोगों से मिलती है। हालांकि, इस लीक रेंडर में फोन का बैक पैनल हाल ही में सामने आई
लीक से काफी अलग है।
Redmi 9A specifications (rumoured)
रेडमी 9ए से संबंधित कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। पता चला है कि Redmi 9A स्मार्टफोन में 6.53 इंच के डिस्प्ले और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा, जो वाटरड्रॉप नॉच में स्थित होगा। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर से लैस होगा और इसके अलावा फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। इस लीक में रेडमी 9ए की कथित तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें फोन के बैक में सिंगल कैमरा दिया गया था जो 13 मेगापिक्सल का है। अन्य स्पेसिफिकेशन में 2.4जी वाई-फाई कनेक्टिविटी और 4जी एलटीई सपोर्ट, 10 वाट फास्ट चार्जिंग और 3 जीबी रैम आदि शामिल थी।