Realme X2 Pro को अपना पहला सॉफ्टवेयर अपडेट मिलना शुरू हो गया है। इस अपडेट से फोन की कैमरा परफॉर्मेंस में सुधार होगा। November OTA update के नाम से जारी इस अपडेट का मकसद रियलमी एक्स 2 प्रो की कैमरा क्वालिटी ऑप्टीमाइजेशन व सिस्टम को और स्टेबल बनाना है। भारत में रियलमी एक्स 2 प्रो यूजर्स के लिए इसे ओटीए चैनल के माध्यम से रिलीज किया गया है। याद करा दें कि रियलमी एक्स2 प्रो इस महीने ही लॉन्च किया गया था। फोन स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सैटअप, एमोलेड डिस्प्ले, 90 हर्ट्ज़ की रिफ्रेश रेट के साथ आता है। Realme के इस फ्लैगशिप फोन में 4,000 एमएएच बैटरी और 50 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
यह भी पढ़ें- Realme X2 Pro यूज़र्स को जल्द मिल सकता है Android 10 अपडेट, ऐसे...Realme X2 Pro के लिए हाल ही में जारी हुए अपडेट का बिल्ड नंबर RMX1931EX_11_A.07 है। Realme ने गैजेट्स 360 से बताया है कि भारत में अपडेट कई फेज़ में किया जाएगा। अगर आप
रियलमी एक्स2 प्रो यूजर हैं और आपके फोन को अब तक अपडेट नहीं मिला है तो परेशान मत होइए। यह कभी भी मिल सकता है।
गैजेट्स 360 के पास रिव्यू के लिए उपलब्ध रियलमी एक्स2 प्रो को भी यह अपडेट मिल चुका है। यह अपडेट 581 एमबी है। अपडेट के चेंजलॉग के मुताबिक, रियर कैमरे की फोटो क्वालिटी को ऑप्टिमाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही एचडीआर मोड मे भी कैमरा क्वालिटी को भी सुधारा गया है। इसके अतिरिक्त 90 हर्ट्ज़ के डिस्प्ले लॉजिक सिस्टम को भी ऑप्टीमाइज किया गया है।
यह भी पढ़ें- Redmi K30 में हो सकता है 60 मेगापिक्सल का सोनी कैमरारियलमी फोरम पर उपलब्ध चेंजलॉग में फोन से जु़ड़ी कुछ और कमियों को दूर करने की बात की गई है। इसमें सिस्टम एबिलिटी में भी सुधार का ज़िक्र है। आप अपने रियलमी एक्स2 प्रो फोन में सेटिंग्स ऐप में जाकर अपडेट की जांच कर सकते हैं। आपके पास रियलमी एक्स2 प्रो की अपडेट फाइल को
डाउनलोड करने का भी विकल्प है।