चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme ने देश में एक नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने की तैयारी की है। कंपनी ने 14 Pro सीरीज के कुछ स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। इस सीरीज में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7s Gen 3 दिया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हो सकता है।
कंपनी ने कुछ पोस्टर्स के जरिए नई स्मार्टफोन सीरीज के बारे में जानकारी दी है। Realme 14 Pro में AI Ultra Clarity 2.0 फीचर होगा। इससे लो रिजॉल्यूशन फोटोज की क्वालिटी में सुधार करने में सहायता मिलती है। Realme 14 Pro+ में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा से शॉट्स को बेहतर तरीके से जूम किया जा सकेगा। Realme 14 Pro को हाल ही में 3C और Camera FV 5 के डेटाबेस पर देखा गया था। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापि्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।
Realme 14 Pro में स्टोरेज के तीन विकल्प हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन को पर्ल व्हाइट और सुएड ग्रे कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस सीरीज में Realme 14 Pro Lite को भी लाया जा सकता है। हाल ही में
Realme ने GT 7 Pro को पेश किया था। यह क्वालकॉम के नए Snapdragon 8 Elite चिपसेट वाले शुरुआती स्मार्टफोन्स में शामिल है।
GT 7 Pro में Snapdragon 8 Elite चिपसेट 16 GB तक के LPDDR5X RAM और 1 TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज के साथ है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है। कंपनी ने इसके लिए तीन वर्ष के OS अपडेट और चार वर्ष के सिक्योरिटी अपग्रेड देने की पेशकश की है। इस
स्मार्टफोन की 6,500 mAh की बैटरी 120 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। GT 7 Pro में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर है। पिछले कुछ वर्षों में स्मार्टफोन्स में मिड-रेंज सेगमेंट में कंपनी की बिक्री तेजी से बढ़ी है।