अगर आप Realme 13 Pro 5G को खरीदने का सोच रह हैं तो इस वक्त अच्छा खासा डिस्काउंट पा सकते हैं।
Photo Credit: Realme
Realme 13 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल कैमरा है।
Realme ने बीते साल Realme 13 Pro 5G लॉन्च किया था। अगर आप इस फोन को खरीदने का सोच रह हैं तो इस वक्त अच्छा खासा डिस्काउंट पा सकते हैं। ई-कॉमर्स साइट अमेजन Realme के इस फोन पर भारी बचत की पेशकश कर रहा है। ग्राहकों को भारी कीमत में कटौती के साथ-साथ शानदार बैंक ऑफर का लाभ मिल रहा है। यहां हम आपको Realme 13 Pro 5G पर मिलने वासे डिस्काउंट के साथ-साथ कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
अमेजन पर Realme 13 Pro 5G का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 18,900 रुपये में लिस्टेड है। यहां से खरीदारी पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर फ्लैट 1500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद प्रभावी कीमत 17,400 रुपये हो जाएगी। वहीं एक्सचेंज ऑफर में पुराना या मौजूदा फोन देने पर 17,900 रुपये तक कीमत कम हो सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले डिवाइस की कंडीशन पर बहुत निर्भर करता है। यह स्मार्टफोन जुलाई, 2024 में 26,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, जिस हिसाब से 9,599 रुपये तक सस्ता मिल रहा है।
Realme 13 Pro 5G में 2412x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है। वहीं इस स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7एस जेन2 प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5200mAh की बैटरी दी गई है। धूल और पानी से बचाव के लिए यह स्मार्टफोन आईपी65 रेटिंग से लैस है। कैमरा सेटअप के मामले में इस स्मार्टफोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डाइमेंशन के मामले में इस स्मार्टफोन की लंबाई 161.34 मिमी, चौड़ाई 75.91 मिमी, मोटाई 8.41 मिमी और वजन 183.00 ग्राम है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, वाई-फाई, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और ब्लूटूथ 5.2 सपोर्ट शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत में मौजूदगी बढ़ाएगी Tesla, बेंगलुरु में खुलेगा कंपनी का तीसरा शोरूम
iQOO Z11 Turbo में होगा 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 15 जनवरी को लॉन्च
CMF Headphone Pro हुआ भारत में लॉन्च: Rs 8 हजार से कम में Hi-Res ऑडियो, 100 घंटे की बैटरी और ANC भी!
आपको 10 मिनट में नहीं मिलेगी सामान की डिलीवरी, सरकार ने Blinkit, Zomato को दी टाइम लिमिट हटाने की हिदायत