Realme Buds Air 2 का टीज़र वीडियो कंपनी के भारतीय सीईओ माधव सेठ द्वारा सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया गया है। यह नए ट्रूली वायरलेस (TWS) ईयरबड्स दिसंबर 2019 में लॉन्च हुए Realme Buds Air के सक्सेसर हो सकते हैं। माधव सेठ द्वारा पोस्ट किए टीज़र वीडियो के अलावा, रियलमी बड्स एयर 2 का स्क्रीनशॉर्ट सामने आया है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह Realme Link app से लीक हुआ है। नया TWS ईयरबड्स को लेकर यह भी अटकले लगाई जा रही हैं कि इसका मॉडल नंबर RMX2003 होगा, जो कि Standard and Industrial Research Institute of Malaysia (SIRIM) वेबसाइट पर भी कथित रूप से लिस्ट हो चुका है।
Realme India और Europe के सीईओ माधव सेठ ने ट्विटर पर 45 सेकेंड की एक टीज़र वीडियो साझा की है, जिसमें हमें Realme Buds Air 2 ईयरबड्स की झलक देखने को मिली है। हालांकि, एग्जिक्यूटिव ने वीडियो में फिलहाल इन ईयरबड्स से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन इसके जरिए ईयरबड्स के कुछ फीचर्स के संकेत मिल चुके हैं। इनमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) शामिल होगा, जो कि ऑरिज़न
Realme Buds Air में मौजूद नहीं था।
ANC के अलावा, रियलमी बड्स एयर 2 में ट्रांसपेरेसी मोड दिया जाएगा, जो कि यूज़र्स को गाने सुनने के साथ-साथ बाहर की आवाज़े सुनने की इज़ाजत देता है। इन नए मॉडल्स में मौजूदा रियलमी बड्स एयर के मुकाबले डिज़ाइन स्तर के कुछ बदलाव दिए जा सकते हैं।
टीज़र वीडियो के इत्तर, GSMArena की
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि इस ईयरबड्स के डेवलपमेंट से जुड़े एक शख्स ने Realme Link app का एक स्क्रीनशॉट साझा किया है जिसमें कथित रूप से रियलमी बड्स एयर 2 सपोर्टेड डिवाइसेस के साथ स्थित है। इसमें ईयरबड्स ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ देखा जा सकता है, हालांकि कंपनी इसके साथ कुछ अन्य शेड्स भी पेश कर सकती है।
Gadgets 360 ने Realme Link ऐप पर रियलमी बड्स एयर 2 की मौजूदगी की जांच स्वतंत्र रूप से नहीं की है।
आपको बता दें, इस महीने की शुरुआत में रियलमी बड्स एयर 2 कथित रूप से मलेशिया की SIRIM साइट पर मॉडल नंबर RMX2003 के साथ लिस्ट हुआ था, जिसके साथ Realme Buds Q2, Realme C21 और Realme 30A भी मौजूद थे। यह ईयरबड्स कथित रूप से दिसंबर महीने में मॉडल नंबर RMA2003 के साथ US Federal Communications Commission (FCC) पर लिस्ट हुए थे। इस लिस्टिंग में 400 एमएएच बैटरी के साथ चार्जिंग केस की जानकारी सामने आई थी।