चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme ने हाल ही में Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G को लॉन्च किया था। इन दोनों स्मार्टफोन्स में एनहांस्ड इंटेलिजेंस सर्विसेज फीचर दिया गया था। हालांकि, इस फीचर को लेकर विवाद के बाद कंपनी एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए इसे डिसएबल कर रही है।
कंपनी ने Realme 11 Pro 5G के लिए RMX3771_13.1.0.524 (EX01) और Realme 11 Pro+ 5G के लिए RMX3741_13.1.0.524 (EX01) अपडेट दिया है। ये अपडेट एनहांस्ड इंटेलिजेंस सर्विसेज फीचर को डिसएबल करेंगे और कैमरा का इस्तेमाल करने पर पावर की खपत कम करेंगे। इन अपडेट के लिए
कंपनी के चेंजलॉग को Gadgets 360 ने देखा है। यह सेटिंग पहले डिफॉल्ट के जरिए एनेबल्ड थी और इसे अपडेट के बाद बंद किया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन्स के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद एनहांस्ड इंटेलिजेंस सर्विसेज फीचर का विवरण भी अपडेट किया गया है। कंपनी ने पहले सेटिंग में बताया था कि यह स्मार्टफोन यूजर्स के कैलेंडर इवेंट्स, ऐप के इस्तेमाल और कॉल लॉग और टेक्स्ट मैसेज के बारे में जानकारी एकत्र करेगा।
इस अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद एनहांस्ड इंटेलिजेंस सर्विसेज के लिए टॉगल डिफॉल्ट के जरिए डिसएबल हो गया है। इसके साथ ही विवरण में बताया गया है कि यह फीचर लोकेशन और ऐप के इस्तेमाल की जानकारी के लिए अनुमति लेगा। इसे स्मार्टफोन पर लोकल तरीके से किया जाएगा। सेटिंग में यह भी कहा गया है कि इसका उद्देश्य स्मार्टफोन पर ऑप्टिमाइज्ड चार्जिंग फीचर उपलब्ध कराना है।
इस सेटिंग का एक YouTube चैनल पर स्मार्टफोन के रिव्यू के दौरान पता चला था। इसके बाद मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स Rajeev Chandrasekhar ने कहा था कि इसकी जांच की जाएगी। इस बारे में Realme ने एक
स्टेटमेंट जारी कर डेटा को एकत्र करने से इनकार किया था। कंपनी का कहना था कि इस फीचर का डिजाइन बैटरी और टेम्परेचर के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है। कंपनी ने बताया था कि इस फीचर के विवरण में दी गई जानकारी के बावजूद सिस्टम कॉल्स, SMS और शेड्यूल के बारे में डेटा एकत्र नहीं करता और प्रोसेस किया गया डेटा एनक्रिप्टेड है। इसे डिवाइस पर स्टोर किया जाता है और क्लाउड पर ट्रांसमिट नहीं होता।