बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Realme ने GT 7 और GT 7T को भारत और इंटरनेशनल मार्केट्स में मंगलवार को लॉन्च किया है। कंपनी की नई GT सीरीज के इन स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity चिपसेट दिए गए हैं। इन स्मार्टफोन्स की 7,000 mAh की बैटरी 120 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स के साथ GT 7 Dream Edition को भी पेश किया है।
Realme GT 7, GT 7T का प्राइस, उपलब्धता
GT 7 के 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 39,999 रुपये, 12 GB RAM + 256 GB का 42,999 रुपये और 12 GB RAM + 512 GB वाले वेरिएंट का 46,999 रुपये का है। इस स्मार्टफोन को IceSense Blue और IceSense Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। GT 7T के 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का
प्राइस 34,999 रुपये, 12 GB + 256 GB का 37,999 रुपये और 12 GB + 512 GB वाले वेरिएंट का 41,999 रुपये का है। इस स्मार्टफोन को IceSense Blue, Racing Yellow और IceSense Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इनकी बिक्री 30 मई से ई-कॉमर्स साइट Amazon और Realme के ऑनलाइन स्टोर के जरिए की जाएगी।
GT 7, GT 7T के स्पेसिफिकेशंसGT 7 में डुअल-सिम (नैनो) दिया गया है। यह Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच 1.5K (1,264 x 2,780 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले 6,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल, 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 360 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ है। देश में यह नए MediaTek Dimensity 9400e चिपसेटके साथ पहला
स्मार्टफोन है। इसकी स्क्रीन के लिए Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल Sony IMX906 1.56 इंच प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के लिए सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का S5KJN5 टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल OV08D10 अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी 7,000 mAh की बैटरी 120 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कंपनी के GT 7T में GT 7 के समान SIM, सॉफ्टवेयर, बैटरी और सेल्फी कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 6.80 इंच (1,280 X 2,800 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 360 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8400-Max दिया गया है। इस स्मार्टफोन में थर्मल मैनेजमेंट के लिए 7,700 mm sq सिंगल-यूनिट वेपर चैंबर है। GT 7T की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल Sony IMX896 1.56 इंच प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का OV08D10 अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।