Realme तैयार कर रही है 8GB रैम, INT सपोर्ट वाला 'बजट' गेमिंग स्मार्टफोन? लीक हुई डिटेल्स
एक वेबसाइट ने रियलमी कर्मचारी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि Realme GT 7T को डेवलप किया जा रहा है। यह GT 6T का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल मई में भारत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, रिपोर्ट यह भी कहती है कि इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि इसे भारत या चीन में कब लॉन्च किया जाएगा। फोन के 8GB रैम और ब्लू कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है।