• होम
  • मोबाइल
  • रिव्यूज
  • Realme GT Neo 3 First Impressions: 8GB रैम, 256GB स्टोरेज, 150W सुपर फास्ट चार्जिंग वाला गेमिंग फ्रेंडली फोन

Realme GT Neo 3 First Impressions: 8GB रैम, 256GB स्टोरेज, 150W सुपर फास्ट चार्जिंग वाला गेमिंग फ्रेंडली फोन

Realme GT Neo 3 (150W) का हाइलाइट इसकी 150W चार्जिंग कैपिबिलिटी है। Realme का दावा है कि 150W मॉडल अपने "Ultradart" एडेप्टिव चार्जिंग कंट्रोलर से लैस है। केवल पांच मिनट में यह 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज कर सकता है। 

Realme GT Neo 3 First Impressions: 8GB रैम, 256GB स्टोरेज, 150W सुपर फास्ट चार्जिंग वाला गेमिंग फ्रेंडली फोन

Realme GT Neo 3 की भारत में कीमत 36,999 रुपये से शुरू है।

ख़ास बातें
  • Realme GT Neo 3 में एक बड़ा बदलाव MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर है
  • फोन Android 12 के साथ Realme UI 3 पर चलता है
  • Realme GT Neo 3 काजगी तौर पर एक दमदार फोन मालूम होता है
विज्ञापन
Realme GT Neo 2 (Review) एक गेमिंग ग्रेड स्मार्टफोन के तौर पर मेरी उम्मीदों पर खरा उतरा। अब कंपनी ने इसका सक्सेसर लॉन्च किया है जो वही फॉर्म्यूला अपनाता दिखता है। Realme GT Neo 3 के कुछ फीचर्स इसे 2022 के प्रीमियम स्मार्टफोन की रेस में खड़ा करते हैं। कंपनी की तरफ से लॉन्च किए गए इस गेमिंग फ्रेंडली स्मार्टफोन पर जरा करीब से नजर डालते हैं। 

रियलमी का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन Realme GT Neo 3 और Realme GT Neo 3 (150W) नाम के दो मॉडल्स में लॉन्च किया गया है। 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले मॉडल में भी दो ऑप्शन हैं। इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल 36,999 रुपये में आता है और 8GB RAM + 256GB मॉडल 38,999 रुपये में आता है। 150W चार्जिंग वाले मॉडल में बॉक्स के अंदर 150 वाट का चार्जर मिलता है। इसमें 12 GB रैम और 128 GB स्टोरेज है और कीमत 42,999 रुपये है। दोनों मॉडल्स में अलग-अलग बैटरी कैपिसिटी दी गई है। 80W वाले फोन में 5,000mAh बैटरी है जबकि 150W मॉडल में 4,500mAh बैटरी है।
Realme

मेरे पास टॉप एंड 150W मॉडल था। लुक्स के मामले में यह पुराने मॉडल जैसा दिखता है। फोन में पॉलीकार्बोनेट फ्रेम और मैटे ग्लास बैक पैनल है। 188 ग्राम वजन में भी यह ज्यादा भारी नहीं लगता। डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव है तो वह दो रेसिंग स्ट्राइप्स हैं जो इसे एक स्पोर्टी लुक देती हैं। फोन को नाइट्रो ब्लू, स्प्रिंट व्हाइट और एसफाल्ट ब्लैक कलर्स में से चुना जा सकता है। इसका एसफाल्ट ब्लैक ज्यादा सॉफ्ट लुक देता है क्योंकि इसमें रेसिंग स्ट्राइप्स नहीं दी गई हैं। 

Realme GT Neo 3 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रैच प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। GT Neo 2 की तुलना में डिस्प्ले 120Hz पीक रिफ्रेश रेट और बॉटम में पतले बेजल के साथ दिया गया है। 
Realme

Realme GT Neo 3 (150W) का हाइलाइट इसकी 150W चार्जिंग कैपिबिलिटी है। Realme का दावा है कि 150W मॉडल अपने "Ultradart" एडेप्टिव चार्जिंग कंट्रोलर से लैस है। केवल पांच मिनट में यह 50 प्रतिशत बैटरी चार्ज कर सकता है। 

फोन की बैटरी को दो यूनिट में बांटा गया है जिसमें हर यूनिट की कैपिसिटी 2,250mAh है। बैटरी सेफ्टी की बात आती है तो, कंपनी का कहना है कि इसका चार्जिंग सिस्टम TUV Rheinland से सर्टिफाइड है। इसमें स्मार्ट एमसीयू कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि बैटरी के साथ कुछ भी गड़बड़ होने पर इसे पावर सोर्स से डिस्कनेक्ट कर देता है। कंपनी का दावा है कि 1,600 चार्ज साइकिल पूरी होने के बाद भी इसकी बैटरी अपनी 80 प्रतिशत होल्डिंग कैपिसिटी को बरकरार रख सकती है। 

Realme GT Neo 3 में एक बड़ा बदलाव MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर के रूप में किया गया है। प्रोसेसर अच्छा है लेकिन डिवाइस ने इसके साथ गेमिंग और डेली बेसिस में कैसा परफॉर्म किया, इसके लिए आपको फुल रिव्यू का इंतजार करना पड़ेगा। रियलमी का कहना है कि इसने दूसरा डेडीकेटेड प्रोसेसर डिस्प्ले के लिए दिया है जो कि मोशन एस्टीमेशन, मोशन कम्पेंसेशन को बढ़ाने के साथ जीपीयू के लोड को कम करता है और फोन की कुल बैटरी खपत को भी कम करता है। 

Realme GT Neo 2 में मुझे कैमरा परफॉर्मेंस अच्छी नहीं लगी थी। GT Neo 3 में सेंसर रेजॉल्यूशन के मामले में यह डाउनग्रेड किया लगता है। प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है। अल्ट्रा वाइड के रूप में वही 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा भी है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। 

फोन Android 12 के साथ Realme UI 3 पर चलता है। फोन में सभी Android 12 फीचर्स मालूम होते हैं, लेकिन मैंने पहले से इंस्टॉल किए थर्ड पार्टी ऐप्स भी काफी नोटिस किए। 
Realme

Realme GT Neo 3 काजगी तौर पर एक दमदार फोन मालूम होता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, नया MediaTek Dimensity 8100 SoC है, और हैरान करने वाली बेहद फास्ट 150 वाट चार्जिंग है। मेन लेंस में ओआईएस सपोर्ट है जो इस सेग्मेंट में नहीं मिलता है। क्या ये पुराने मॉडल का बेहतर अपग्रेड है? और हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 10R से कैसे मुकाबला करता है, ये जानने के लिए फुल रिव्यू जरूर देखें।
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Good quality main camera
  • 150W wired charging
  • Good battery life
  • Fluid software experience
  • Feels premium
  • कमियां
  • No IP rating or wireless charging
  • Phone gets hot when charging at 150W
  • Plenty of preinstalled apps
डिस्प्ले6.70 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक डिमेंसिटी 8100 5जी
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता4500 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 12
रिज़ॉल्यूशन2,120x1,080 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

शेल्डन पिंटो

शेल्डन पिंटो मुंबई में रहते हैं और इन्हें स्मार्टफोन और ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple अगले महीने शुरू करेगी iPhone 16, iPhone 16 Pro के डिस्प्ले की मैन्युफैक्चरिंग!
  2. Poco F6 Pro के लॉन्च से पहले अनबॉक्सिंग वीडियो में दिखा फोन, 120W फास्ट चार्जर होगा साथ
  3. Rogbid Smart Ring 3 लॉन्च हुई 7 दिन बैटरी लाइफ के साथ, हार्ट रेट, SpO2 जैसे हेल्थ फीचर्स
  4. Zebronics Aeon वायरलेस हेडफोन भारत में Rs 1999 में लॉन्च, 110 घंटे का है बैकअप
  5. सिंगल चार्ज में 40 घंटे चलने वाले Boat Airdopes 800 भारत में Rs 1799 में लॉन्च
  6. CSK vs RCB Live: चेन्नई बनाम बैंगलोर IPL 2024 मैच लाइव यहां देखें फ्री!
  7. What is Denel Rooivalk? 27 साल में बन पाया दुनिया का यह घातक हेलीकॉप्‍टर! जानें खूबियां
  8. Honor 200 सीरीज 5200mAh बैटरी, 100W चार्जिंग के साथ 27 मई को होगी लॉन्च, जानें फीचर्स
  9. Tecno ने लॉन्च किए Camon 30 5G, 30 Premier 5G, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. Realme GT 6T में होगी 6000 nits की सबसे चमकदार स्क्रीन, 120W फास्ट चार्जिंग! 22 मई को होगा लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »