भारत ने गिराया पाकिस्तान का आसमानी जासूस, जानिए क्या है AWACS सिस्टम?

AWACS यानी Airborne Warning and Control System, एक ऐसा विमान होता है जो आसमान में उड़ते हुए दुश्मन के विमानों, मिसाइलों और ड्रोन की निगरानी करता है।

भारत ने गिराया पाकिस्तान का आसमानी जासूस, जानिए क्या है AWACS सिस्टम?

Photo Credit: Saab

ख़ास बातें
  • आसमान में उड़ते दुश्मन के विमानों, मिसाइलों और ड्रोन की निगरानी करता है
  • AWACS विमानों में शक्तिशाली रडार और संचार उपकरण होते हैं
  • भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के एक AWACS विमान को मार गिराया
विज्ञापन
हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, भारतीय वायुसेना ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एक अत्याधुनिक AWACS (Airborne Warning and Control System) विमान को मार गिराया है, जो पाकिस्तान की वायुसेना के लिए 'आसमान में आंख' की तरह काम करता था। यदि आपने भी यह खबर सुनी और अब आप सोच में हैं कि आखिर यह AWACS सिस्टम क्या होता है या काम कैसे करता है, तो यहां हम आपको इस सिस्टम के बारे में सब कुछ विस्तार से बता रहे हैं।
 

AWACS: आसमान में उड़ती 'आंख'

AWACS यानी Airborne Warning and Control System, एक ऐसा विमान होता है जो आसमान में उड़ते हुए दुश्मन के विमानों, मिसाइलों और ड्रोन की निगरानी करता है। यह सिस्टम 360 डिग्री कवरेज के साथ सैकड़ों किलोमीटर दूर तक की गतिविधियों का पता लगा सकता है। AWACS विमानों में शक्तिशाली रडार और संचार उपकरण होते हैं, जो युद्ध के दौरान कमांड और कंट्रोल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
 

पाकिस्तान का AWACS बेड़ा: Saab 2000 Erieye और ZDK-03

पाकिस्तान वायुसेना के पास दो प्रमुख AWACS सिस्टम हैं, स्वीडन का Saab 2000 Erieye और चीन का ZDK-03 Karakoram Eagle। Saab 2000 Erieye में AESA रडार होता है, जो 450 किमी तक की दूरी पर लक्ष्य का पता लगा सकता है। यह सिस्टम पाकिस्तान के JF-17 जैसे फाइटर जेट्स को रियल-टाइम डेटा प्रदान करता है, जिससे उनकी मारक क्षमता बढ़ जाती है। ZDK-03 भी एक शक्तिशाली AEW&C प्लेटफॉर्म है, जो पाकिस्तान की हवाई निगरानी क्षमताओं को और मजबूत करता है।
 

भारत का जवाब: ऑपरेशन सिंदूर

NDTV के मुताबिक, हाल ही में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के एक AWACS विमान को मार गिराया। यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा भारतीय क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में की गई थी। भारतीय वायुसेना ने इस हमले में S-400 और Barak-8ER जैसे एडवांस्ड एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया। इस ऑपरेशन से पाकिस्तान की हवाई निगरानी और कमांड क्षमताओं को गंभीर झटका लगा है।
 

भारत की तैयारी

भारत ने हाल ही में अपने एयर डिफेंस सिस्टम को और मजबूत किया है। S-400 Triumf और Barak-8ER जैसे सिस्टम्स के जरिए भारत ने अपनी हवाई सीमाओं की सुरक्षा को और पुख्ता किया है। इसके अलावा, भारत DRDO द्वारा विकसित Netra AEW&C सिस्टम को भी अपनी वायुसेना में शामिल कर रहा है। इन कदमों से भारत की हवाई निगरानी और प्रतिक्रिया क्षमताएं और मजबूत होंगी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्या आपके अगले स्मार्टफोन के बॉक्स से गायब हो जाएगी चार्जिंग केबल? इस कंपनी ने शुरू किया ट्रेंड
  2. Samsung Galaxy S26 Ultra में मिल सकता है 6.9 इंच QHD+ AMOLED डिस्प्ले
  3. अब ‘चश्मा’ बनेगा वॉलेट! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI पेमेंट, फोन की जरूरत नहीं
  4. Realme 15 Pro 5G Game of Thrones लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. JBL Tour One M3 और Smart Tx वायरलेस हेडफोन्स भारत में लॉन्च: मिलेगा 70 घंटे का प्लेबैक और स्मार्ट टच डिस्प्ले
  6. Amazon Sale: Samsung के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  7. IMC 2025: Jio का JioBharat सेफ्टी फर्स्ट फोन हुआ पेश, जानें खासियतें
  8. IMC 2025: 6G में दुनिया को लीड करेगा भारत! 10 सेमीकंडक्टर यूनिट्स पर भी चल रहा है काम
  9. Amazon Sale: Amazfit, Fossil और कई ब्रांड्स की स्मार्टवॉचेज पर भारी डिस्काउंट
  10. Google ने AI मोड में शामिल किया सर्च लाइव, फोन का कैमरा ऑन करके मिलेगा हर सवाल का जवाब
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »