Realme कल सुबह 7:30 बजे भारत में एक घोषणा करने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद है कि ब्रांड देश में Realme 12 Pro सीरीज स्मार्टफोन की लॉन्च तारीख का खुलासा कर सकता है। Realme की आगामी लाइनअप में Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ पहले ही बीआईएस सर्टिफिकेशन पर नजर आ चुके हैं। अब एक नई लीक में टिपस्टर इशान अग्रवाल द्वारा शेयर की गई Realme 12 Pro सीरीज के बारे में जानकारी सामने आई है। आइए Realme 12 Pro सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Realme 12 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस
रिपोर्ट के अनुसार, Realme 12 Pro+ में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। यही चिपसेट Redmi Note 13 Pro में दिया गया है जो 4 जनवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है। Realme 12 सीरीज में कथित तौर पर एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होगा जिसमें तीन सेंसर होंगे। Pro+ में 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो यूनिट के साथ आएगा। दूसरी ओर Pro में 32 मेगापिक्सल सोनी IMX709 टेलीफोटो मिल सकता है। यह मॉडल Snapdragon 7 Gen 3 SoC से लैस होगा।
ऐसी संभावना है कि Realme 12 Pro सीरीज इस महीने के आखिर या फरवरी में भारत में लॉन्च होगी। यह बीते साल की
Realme 11 Pro सीरीज के सक्सेसर के तौर पर आएगा। Realme 12 Pro सीरीज अभी चीन में लॉन्च नहीं हुई है। बीते नवंबर में ब्रांड ने कंफर्म किया था कि उसके आगामी नंबर सीरीज में एक पेरिस्कोप जूम लेंस होगा। रियलमी इंडिया ने भी हाल ही में पेरिस्कोप कैमरा और फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तर्ज पर कुछ टीज किया था। Realme GT 5 Pro को बीते महीने चीन में फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया गया था। उम्मीद है कि Realme कल ऑफिशियल तौर पर फोन से संबंधित डिटेल्स का खुलासा करेगा।