इस सीरीज के बेस वेरिएंट में 6.8 इंच LCD HD+ डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। डुअल सिम वाला यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है
इन सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme ने अपनी नई Realme C85 स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में Realme C85 5G और C85 Pro शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स में 7,000 mAh की बैटरी दी गई है। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कुछ फीचर्स भी मिलेंगे।
Realme C85 5G और C85 Pro का प्राइस
इस स्मार्टफोन सीरीज को वियतनाम में लॉन्च किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Realme C85 5G के 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस VND 76,90,000 (लगभग 26,000 रुपये) का है। Realme C85 Pro के 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस VND 64,90,000 (लगभग 21,900 रुपये) और 8 GB + 256 GB का VND 70,90,000 (लगभग 24,000 रुपये) का है। इन स्मार्टफोन्स को Peacock Green और Parrot Purple कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन सीरीज के इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं दी है।
Realme C85 5G और C85 Pro के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
इस सीरीज के बेस वेरिएंट में 6.8 इंच LCD HD+ डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। डुअल सिम वाला यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलता है। Realme C85 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Realme C85 5G में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6300 का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC और USB-C पोर्ट के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन की 7,000 mAh की बैटरी 45 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Realme C85 5G का साइज 164.4 x 77.99 x 8.38 mm और भार लगभग 215 ग्राम का है।
Realme C85 Pro में 6.8 इंच AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले (1,080 x 2,344 पिक्सल्स ) 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 4,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 685 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Realme C85 Pro में ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 है। इस स्मार्टफोन का साइज 164.4 x 77.99 x 8.09 mm और भार लगभग 205 ग्राम का है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
ISRO की बड़ी कामयाबी, देश का सबसे भारी कम्युनिकेशन सैटेलाइट CMS-03 किया लॉन्च
7,000mAh की जंबो बैटरी के साथ लॉन्च हुई Realme C85 सीरीज, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पकड़ा 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का क्रिप्टो हवाला रैकेट
ये हैं 65 इंच डिस्प्ले वाले टॉप 5 स्मार्ट टीवी, घर पर होगा जबरदस्त मनोरंजन