Realme 6 Pro को हाल ही में सिंगापूर की IMDA और भारत की BIS सर्टिफिकेशन एजेंसी के डेटाबेस में देखा गया था और अब Realme 6 फोन को भी सर्टिफिकेशन मिल गया है। इससे यह साफ हो जाता है कि हम जल्द ही मार्केट में रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो को देखने वाले हैं। रियलमी 6 को यह सर्टिफिकेसन सिंगापूर की IMDA एजेंसी ने दिया है। सर्टिफिकेशन इस बात की पुष्टी करता है कि कंपनी इन आगामी फोन पर ज़ोरो से काम कर रही है। कंपनी रियलमी 6 सीरीज में शामिल इन दोनों फोन को भारत में एक साथ लॉन्च कर सकती है।
Realme 6 के IMDA सर्टिफिकेशन लिस्टिंग को सबसे पहले टिप्सटर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने
देखा था। जांच करने पर हमनें पाया कि डेटाबेस में रियलमी 6 को मॉडल नंबर RMX2001 के साथ लिस्ट किया गया है। याद दिला दें कि इसी मॉडल नंबर के साथ एक रियलमी फोन हाल ही में यूएस के
FCC डेटाबेस में भी देखा गया था।
सिंगापूर की IMDA लिस्टिंग इस फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं करती है, लेकिन यूएस की फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) लिस्टिंग इस फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन पर से पर्दा उठाती है।
(पढ़े:
Realme 6 Pro लॉन्च से बहुत दूर नहीं!)
लिस्टिंग में Realme 6 (
RMX2001) में 4,300 एमएएच क्षमता की बैटरी होने का दावा किया गया है, लेकिन इसके चार्जिंग आउटपुट की क्षमता की जानकारी साझा नहीं की गई है। रियलमी 6 का आयाम 162.1 x 74.8 x 9.6 एमएम होगा और इसका वज़न 191 ग्राम होगा।
इस
Realme फोन में ब्लूटूथ 5.0 (BR+EDR+BLE स्टैंडर्ड) और डुअल-बैंड वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी होगा। पिछली लीक से यह भी पता चल चुका है कि रियलमी 6 में वाटरड्रॉप नॉच के बजाय होल-पंच डिस्प्ले दिया जाएगा। हालांकि फिलाहल फोन को लेकर किसी प्राकर की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।