Realme 5s Review in Hindi: हमने रियलमी 5एस स्मार्टफोन को टेस्ट करके देखा हैं तो आइए जानते हैं इसके बारे में... रियलमी ब्रांड के इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है।
Realme 5s Review in Hindi: रियलमी 5एस का रिव्यू
Realme 5s Review in Hindi: बजट सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा में आगे रहने के लिए हैंडसेट निर्माता कंपनियां नए मॉडल उतार रही हैं। Realme ने अगस्त में अपनी रियलमी 5 सीरीज़ को पेश किया था और Realme 5 कंपनी का बजट स्मार्टफोन था। रियलमी 5 के बाद 10,000 रुपये से कम के प्राइस सेगमेंट में अब वीवो ने Vivo U10 और Xiaomi ने Redmi Note 8 स्मार्टफोन को उतारा है। रियलमी ने अब मार्केट में अपने Realme 5s स्मार्टफोन को उतार दिया है। जैसा कि इसके नाम से संकेत मिलता है कि यह Realme 5 का ही थोड़ा अपग्रेड अवतार है।
सबसे बड़ा बदलाव जो आपको रियलमी 5एस के साथ देखने को मिलेगा वह है 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और नया क्रिस्टल रेड कलर वेरिएंट। इन दोनों चीजों के अलावा Realme 5s स्मार्टफोन रियलमी 5 से मिलता जुलता है। मार्केट में Realme 5 की कीमत अब 8,999 रुपये और रियलमी 5एस की कीमत 9,999 रुपये है। हमने रियलमी ब्रांड के इस नए स्मार्टफोन को टेस्ट करके देखा हैं तो आइए जानते हैं इसके बारे में...
वाइड-एंगल कैमरा का इस्तेमाल वीडियो शूटिंग के लिए किया जा सकता है और नाइटस्केप मोड भी इसके साथ काम करता है। अभी भी पोर्ट्रेट मोड में बैकग्राउंड ब्लर को एडजस्ट करने का कोई विकल्प नहीं है। नाइटस्केप का इस्तेमाल सेल्फी लेने के लिए नहीं किया जा सकता है।
दिन की रोशनी में प्राइमरी कैमरा सेंसर Realme 5 की तुलना में बेहतर डायनामिक रेंज और डिटेल्स को कैप्चर करता है। बेहतर एक्सपोज़र और स्किन टोन के साथ पोर्ट्रेट मोड अच्छी तरह से हैंडल हो जाता है। क्लोज़-अप शॉट्स में अच्छी डिटेल्स के साथ अच्छा कॉन्ट्रास्ट भी देखने को मिलता है।
कैमरा ऐप डिफॉल्ट रूप से 12 मेगापिक्सल की तस्वीर को सेव करता है लेकिन आप चाहें तो फुल 48 मेगापिक्सल की भी तस्वीर को सेव कर सकते हैं। प्राइमरी कैमरा सेंसर की तुलना में वाइड-एंगल कैमरा से खींची गई तस्वीरों में डिटेल की कमी लगी और कलर्स भी सही नहीं लगे।
मैक्रो कैमरा लो रिजॉल्यूशन के साथ आता है लेकिन अगर लाइट पर्याप्त है तो आप शार्प शॉट्स को भी कैप्चर कर सकते हैं। कम रोशनी में Realme 5 बहुत स्ट्रगल करता है लेकिन रियलमी 5एस थोड़ा बेहतर व्हाइट बैलेंस और कलर्स के साथ तस्वीरें लेता है।
नाइटस्केप एक्सपोज़र को सही करने और बेहतर डिटेल लेने में थोड़ी मदद करता है लेकिन Realme 5s हमेशा क्लियर विनर नहीं होता है। कुछ मामलों में हमने Realme 5 से लिए गए शॉट्स को प्राथमिकता दी। दिन में ली गई सेल्फी नेचुरल स्किन टोन और सही डिटेल के साथ आई।
पोर्ट्रेट मोड पर अभी भी थोड़ा काम करने की ज़रूरत है क्योंकि बैकग्राउंड ब्लर इफेक्ट बहुत आक्रामक है। कम रोशनी में सेल्फी कैमरा डिटेल के साथ स्ट्रगल करता है, साथ ही तस्वीरों में नॉयस की भी झलक मिली। आप वाइड-एंगल कैमरा से भी शूट कर सकते हैं लेकिन क्वालिटी ड्रॉप हो जाती है। कम रोशनी में 1080 रिजॉल्यूशन पर भी वीडियो क्वालिटी औसत से कम रही।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
6 हजार रुपये तक सस्ता हुआ Motorola G85 5G फोन, Flipkart ने निकाला धांसू ऑफर
OnePlus 15R लॉन्च से पहले बुरी खबर! डाउनग्रेड हो सकता है कैमरा
IND vs SA 3rd T20I Live: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 मैच आज ऐसे देखें फ्री!
iOS 26.2 Update: iPhone में आया iOS 26.2 अपडेट, लॉक स्क्रीन, म्यूजिक, गेमिंग में आए कमाल फीचर्स, ऐसे करें डाउनलोड