15,000 रुपये के बजट में नया स्मार्टफोन खरीदने है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में लॉन्च हुए ढेरों मोबाइल में से आपके लिए बेस्ट फोन कौन सा है? यकीनन इस सवाल को लेकर यकीनन आपको कंफ्यूजन हो रही होगी। भारतीय ग्राहकों की डिमांड को समझते हुए हैंडसेट निर्माता कंपनियां वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच समेत कई खासियतों से लैस फोन लेकर मार्केट में उतर रही हैं।
इस प्राइस सेगमेंट में Nokia, Realme, Xiaomi समेत कई अन्य ब्रांड के बेस्ट स्मार्टफोन आते हैं। 15,000 रुपये के बजट में हम आपके लिए बेस्ट स्मार्टफोन लेकर आए हैं, नीचे बताए गए स्मार्टफोन को गैजेट 360 ने टेस्ट किया है। Asus ZenFone Max Pro M1, रियलमी 2 प्रो, नोकिया 5.1 प्लस समेत कई अन्य स्मार्टफोन आपके बजट में फिट हो सकते हैं।
15,000 रुपये तक के बेस्ट स्मार्टफोन | गैजेट्स 360 रेटिंग |
Asus ZenFone Max Pro M1 | 9/ 10 |
Xiaomi Redmi Note 5 Pro | 9/ 10 |
Realme 2 Pro | 8/ 10 |
Honor 8X | 8/ 10 |
Nokia 5.1 Plus | 8/ 10 |
Realme 1 | 8/ 10 |
Asus ZenFone Max Pro M1
15,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में असूस ब्रांड का
Asus ZenFone Max Pro M1 बजट स्मार्टफोन आता है। रिव्यू के दौरान हमने पाया था कि फोन का डिस्प्ले काफी अच्छा है, स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है। फोन में जान फूंकने का काम 5000 एमएएच वाली बैटरी करती है।
ZenFone Max Pro M1 की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये खर्चने होंगे। इसका 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। असूस का यह हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बेचा जाता है। यूज़र इस फोन को मिडनाइट ब्लैक और ग्रे रंग में खरीद सकते हैं। 4 जीबी रैम खरीदने का फायदा का सौदा हो सकता है, लेकिन आप चाहें तो 2,000 रुपये अतिरिक्त खर्च कर ज्यादा रैम वाले ZenFone Max Pro M1 को अपना बना सकते हैं।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro
दूसरा बेस्ट ऑप्शन
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो (
रिव्यू) हो सकता है। Redmi Note 5 Pro में फोटोग्राफी के लिए मौजूद दो रियर कैमरे काफी अच्छे हैं, फोन में 5.99 इंच डिस्प्ले दी गई है। हमें फोन की वाइब्रेंट डिस्प्ले, दमदार बैटरी लाइफ और पावरफुल प्रोसेसर काफी पसंद आया। हालांकि, इसमें फास्ट चार्जर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट नहीं दिया गया है।
Xiaomi Redmi Note 5 Pro की कीमत भारत में 14,999 रुपये में शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 16,999 रुपये में आपको 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। रेडमी नोट 5 प्रो के भी दोनों वेरिएंट की बिक्री फ्लिपकार्ट, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर पर बेचे जाते हैं।
Realme 2 Pro
Oppo ब्रांड का रियलमी ब्रांड ने कुछ महीने पहले भारतीय बाजार में
Realme 2 Pro (
रिव्यू) को लॉन्च किया है। यह फोन खरीदने फायदे का सौदा हो सकता है। रियलमी 2 प्रो भारत में सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ आता है। इसके अलावा Realme 2 Pro में शार्प और विविड डिस्प्ले के साथ वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, फेस अनलॉक, अच्छी बिल्ड क्वालिटी और यह बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
Realme 2 Pro की कीमत 13,990 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा। हैंडसेट के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 15,990 रुपये है। Realme 2 Pro का सबसे पावरफुल वेरिएंट 17,990 रुपये का है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। रियलमी 2 की तरह यह फोन भी एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बेचा जाता है। ग्राहक हैंडसेट को ब्लैक सी, ब्लू ओसियन और आइस लेक रंग में खरीद सकते हैं।
Honor 8X
Huawei के सब ब्रांड हॉनर के मिड-रेंज स्मार्टफोन
Honor 8X (
रिव्यू) में लेटेस्ट हाइसिलिकॉन किरिन 710 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। फोन की बिल्ड क्वालिटी और सीपीयू परफॉर्मेंस अच्छी है और अनोखा डुअल टोन डिजाइन दिया गया है। हालांकि, रियर कैमरा और गेमिंग परफॉर्मेंस थोड़ी कमजोर है, साथ ही फोन में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मौजूद है। हॉनर 8एक्स की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को बेचा जाएगा। Honor 8X के दो और वेरिएंट हैं- 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज व 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज, और इनकी कीमतें क्रमशः 16,999 रुपये और 18,999 रुपये है।
Nokia 5.1 Plus
नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने इस साल भारतीय बाजार में
Nokia 5.1 Plus (
रिव्यू) को लॉन्च किया था। फोन में ग्लास का इस्तेमाल हुआ है, साथ ही यह एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। Nokia 5.1 Plus की बैटरी लाइफ भी काफी शानदार है, एचडी+ रिजॉल्यूशन होने के बावजूद भी डिस्प्ले आपकी निराश नहीं करेगी। लो-लाइट कैमरा परफॉर्मेंस औसत है। नोकिया 5.1 प्लस का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये में बेचा जाता है।
Realme 1
Oppo के सब ब्रांड रियलमी ने भारत में सबसे पहले
Realme 1 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। रियलमी 1 में हीलियो पी60 प्रोसेसर, ग्लॉसी डायमंड-कट डिजाइन है। फोन की बैटरी, परफॉर्मेंस और डिस्प्ले काफी शानदार है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद नहीं है। Realme 1 का 6 जीबी/128 जीबी वेरिएंट 13,990 रुपये कीमत वाला है। इसके अलावा 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,990 रुपये में बेचा जाता है। बता दें कि Realme 2 के लॉन्च के बाद रियलमी 1 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री को बंद कर दिया गया था।
अन्य विकल्प
ऊपर बताए गए स्मार्टफोन के अलावा
Nokia 6.1 Plus और
Motorola One Power (
रिव्यू) भी इस लिस्ट में शामिल हैं। बेशक इन दोनों स्मार्टफोन का दाम 1,000 रुपये अधिक है लेकिन यह फोन आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं। Nokia 6.1 Plus में प्रीमियम ग्लास डिजाइन, iPhone X की तरह नॉच और स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन का सॉफ्टवेयर, परफॉर्मेंस और वाइब्रेंट डिस्प्ले काफी अच्छी है।
नोकिया 6.1 प्लस का 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में बेचा जाता है। Motorola One Power में भी स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। फोन में जान फूंकने के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। साथ ही फोन को अपडेट मिलते रहने की गारंटी भी है। Nokia 6.1 Plus की तरह मोटोरोला वन पावर भी 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट में आता है। इसका दाम भी 15,999 रुपये है।