बजट स्मार्टफोन्स के सेग्मेंट में मुकाबला दिन-प्रतिदिन कड़ा होता जा रहा है। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अफॉर्डेबल प्राइस में आकर्षक फीचर्स अपने डिवाइसेज में देने लगी हैं जिससे गलाकाट प्रतियोगिता मार्केट में देखने को मिल रही है। Realme और Poco की तरफ से हाल ही में ऐसे ही स्मार्टफोन पेश किए गए हैं जो Rs 15 हजार से कम में धांसू फीचर्स लेकर आते हैं। Realme 14x 5G और Poco M7 Pro 5G दो अफॉर्डेबल सेग्मेंट वाले फोन हैं। लेकिन इनमें कौन सा है बेस्ट जो आप खरीद सकते हैं, हम आपको यहां तुलना करके बताते हैं।
Realme 14x 5G vs Poco M7 Pro 5G
Design, DisplayRealme 14x फोन स्टाइलिश और ड्यूरेबल डिजाइन के साथ आता है। फोन में मिलिट्री ग्रेड सर्टीफिकेशन है और IP69 रेटिंग दी गई है।
वहीं,
Poco M7 Pro में डुअल टोन रियर पैनल दिया गया है जिससे फोन प्रीमियम दिखता है। दोनों ही फोन में फ्लैट स्क्रीन दी गई है जो महंगे मॉडल्स में देखने को मिलती है।
Realme 14x 5G में 6.67 इंच HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। फोन में 625 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। वहीं, Poco M7 Pro 5G में 6.67 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। दोनों ही में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जाता है। यहां पता चलता है कि Poco का फोन डिस्प्ले में आगे निकल जाता है।
Processor, BatteryRealme 14x 5G में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। Poco M7 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7025 Ultra चिपसेट है। फोन में 8 जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज मिल जाती है।
बैटरी की बात करें तो Realme 14x में 6000mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं, पोको फोन में 5110mAh की बैटरी है।
CameraRealme 14x 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन सेंसर है और एक सेकंडरी लेंस है। वहीं, Poco M7 Pro में 50MP का वाइड एंगल मेन कैमरा दिया गया है और 2MP का डेप्थ सेंसर है। पोको फोन में 20MP का सेंसर फ्रंट में है। जबकि Realme फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
PriceRealme 14x 5G और Poco M7 Pro 5G, दोनों ही फोन 14999 रुपये की कीमत से शुरू होते हैं।