Realme लोकप्रियता हासिल करने के लिए तेजी से स्मार्टफोन को अपडेट देने के प्रयास में जुटी हुई है। रियलमी ब्रांड के सबसे पहले स्मार्टफोन Realme 1 और Realme 2 को जल्द एंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट मिलने लगेगा। इस बात की पुष्टि रियलमी इंडिया सपोर्ट द्वारा की गई है। कंपनी ने फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी है कि आखिर कब तक अपडेट को रोल आउट किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुए Realme 2 Pro को एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलने की बात पर फिलहाल चुप्पी साध रखी है।
बता दें कि रियलमी 1 और रियलमी 2 के अपग्रेड वर्जन Realme 2 Pro के लिए कंपनी का कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम
कलरओएस 5.2 अपडेट इस महीने जारी किया जाएगा। हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने कंपनी से
सवाल किया था क्या
Realme 1 को एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलेगा? इसी सवाल का जवाब देते हुए रियलमी इंडिया सपोर्ट के ट्विटर हैंडल से
ट्वीट करते हुए जानकारी दी गई है कि ना केवल रियलमी 1 को बल्कि
रियलमी 2 के लिए भी जल्द Android 9 Pie अपडेट जारी किया जाएगा। बता दें कि इसी महीने के शुरुआत में कंपनी ने Realme 2 एवं Realme C1 की कीमत में इजाफा किया था।
भारत में रियलमी 2 को 8,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। Realme 2 का यह वेरिएंट अब 9,499 रुपये में बिकेगा। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिवाली फेस्टिव सीजन के लिए कंपनी Realme C1 को भारत में 6,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर बेच रही थी। हैंडसेट की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई है। अब रियलमी सी1 का 2 जीबी रैम/16 जीबी रैम खरीदने के लिए 7,999 रुपये का भुगतान करना होगा।
Realme 2, Realme 1 के स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम रियलमी 2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.1 पर चलेगा। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) इन-सेल पैनल है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.8 प्रतिशत है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम/32 जीबी और 4 जीबी/ 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme 2 में पिछले हिस्से पर हॉरीजॉन्टल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। जुगलबंदी के लिए एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन में 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है। रियलमी 2 एक्लेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, फेस अनलॉक सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 156.2x75.6x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम।
Realme 1 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.0 पर चलता है। इसमें 6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 84.75% है। Realme 1 में काम करता है ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। हैंडसेट 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट विकल्प में आया है। हैंडसेट में डुअल कोर एआई स्पेसिफिक चिप भी दी गई है।
Realme 1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। कैमरे को मदद मिलेगी एआई ब्यूटी 2.0 फीचर की, जिसके यूज़र को बेहतर अनुभव देने का दावा है। स्मार्टफोन में फेस अनलॉक है, फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। स्टोरेज विकल्प में Realme 1 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट में आया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से Realme 1 डुअल 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। Realme 1 में 3410 एमएएच की बैटरी है। स्मार्टफोन का कुल वज़न 158 ग्राम है।