Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसकी पुष्टि कंपनी द्वारा की गई है। कंपनी ने अपने POCO Global अकाउंट के जरिए ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। पोको एम3 प्रो 5जी फोन 19 मई को लॉन्च किया जाएगा और यह पिछले साल नवंबर महीने में लॉन्च हुए Poco M3 स्मार्टफोन का अपग्रेड वर्ज़न होगा जो कि भारत में इस साल फरवरी में लॉन्च हुआ था। Xiaomi सब-ब्रांड ने पोको एम3 प्रो 5जी फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी ग्लोबल लॉन्च से पहले टीज़ कर दी है और यह फोन भारत में भी पेश किया जा सकता है।
Poco ने
ट्वीट कर जानकारी दी है कि
Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस होगा। कुछ दिन पहले Poco Global के हेड Kevin Xiaobo Qiu और प्रोडक्ट मार्केटिंग हेड Angus Ng ने कंफर्म किया था कि यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर के साथ एंट्री मारेगा। जब से माना जा रहा है कि पोको एम3 प्रो 5जी फोन
Redmi Note 10 5G फोन का रीब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है, तब से उम्मीद लगाई जा रही थी कि फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से ही लैस होगा। रेडमी नोट 10 5जी को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन यह Redmi Note 10 सीरीज़ के हिस्से के तौर पर ग्लोबली पेश किया जा चुका है।
पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, पोको एम3 प्रो 5जी फोन में हाई-रिफ्रेश रेट फीचर किया जाएगा। डिज़ाइन रेंडर को जाने-माने टिप्सटर ईशान अग्रवाल द्वारा साझा किया गया था, जिसमें फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और यैलो में दिखा है। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ दस्तक दे सकता है और इसमें सेंट्रली लोकेटिड होल-पंच सेल्फी कटआउट दिया जा सकता है। पोको एम3 प्रो 5जी में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। तस्वीर में रेडमी नोट 10 5जी की तुलना में फोन का अलग बैक पैनल देखने को मिला था।
पिछले महीने Poco M3 Pro 5G स्मार्टफोन को कथित रूप से Bureau of Indian Standards (BIS) पर
स्पॉट किया गया था, जिससे इसके भारत लॉन्च का इशारा मिला था। कहा जा रहा है कि पोको एम3 प्रो 5जी फोन में 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा और यह फोन MIUI 12 पर काम करेगा और कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ वी5.1 मौजूद होगा।
पोको एम3 प्रो 5जी फोन ग्लोबली 19 मई को लॉन्च किया जाएगा, यह वर्चुअल लॉन्च इवेंट GMT+8 (भारतीय समयानुसार 5:30pm बजे) शुरू होगा। जिसकी घोषणा कंपनी ने
ट्विटर के माध्यम से की है।