चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo की Find X7 जल्द लॉन्च हो सकती है। इस सीरीज के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। एक लीक में बताया गया है कि Oppo Find X7 Pro डुअल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इसमें ट्रिपल कैमरा यूनिट के बजाय क्वाड कैमरा हो सकता है।
टिप्सटर Digital Chat Station ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक
पोस्ट में बताया है कि Find X7 Pro में 50 मेगापिक्सल का LYT-900 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसकी पिक्चर क्वालिटी बेहतर होगी। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का IMX890 सेंसर 2.7x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया जा सकता है। इस टिप्सटर ने कहा है कि इस स्मार्टफोन में नया XCD सॉल्यूशन Hasselblad के साथ टाई-अप में होगा। Find X7 Pro में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 और Find X7 में Dimensity 9300 SoC मिल सकता है।
Oppo की इस सप्ताह लॉन्च होने वाली Reno 11 सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।
कंपनी की इस सीरीज में Reno 11 और Reno 11 Pro शामिल होंगे। इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-बुकिंग शुरू होने के एक दिन में ही एक लाख से ज्यादा बुकिंग्स हो गई हैं। इनमें Reno 11 के लिए अधिक बुकिंग हैं। कंपनी ने Reno 11 सीरीज को 23 नवंबर को लॉन्च करने की जानकारी दी है। Oppo की वेबसाइट पर Reno 11 सीरीज के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के टीजर दिए जा रहे हैं।
इसमें SLR लेवल के पोट्रेट शॉट्स लेने की क्षमता का दावा किया गया है। इसे Fluorite blue, Moonstone, Turquoise और Obsidian black कलर्स में खरीदा जा सकेगा। इन स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी। इससे पहले कुछ लीक में बताया गया था कि Reno 11 Pro में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8+ Gen 1 SoC को LPDDR5X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में एक Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ Sony IMX709 टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। इसमें 4,800 mAh की बैटरी 67 W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। पिछले महीने Oppo ने A79 5G को लॉन्च किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6020 SoC दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Smartphone,
Processor,
Specifications,
Oppo,
Market,
Design,
Sensor,
Demand,
Lens,
China,
Battery,
Bookings