Oppo ने हाल ही में अपने
आर11 और
आर11 प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। हालांकि, इस दौरान ओप्पो ने इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया था। अब जानकारी मिली है कि ओप्पो ने इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत से पर्दा उठा लिया है। Oppo R11 की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 28,450 रुपये) होगी। वहीं, इसका प्लस वेरिएंट 3,699 चीनी युआन (करीब 35,100 रुपये) मिलेगा। इसके अलावा ओप्पो आर11 का स्पेशल हीट रेड कलर वेरिएंट की कीमत 3,199 चीनी युआन (करीब 30,300 रुपये) होगी।
जानकारी मिली है कि ओप्पो ने इस प्रोडक्ट की कीमत का खुलासा एक स्पोंसर्ड कंसर्ट में किया है। चीन में इस स्मार्टफोन की बिक्री 16 जून से शुरू होगी।
गिज़मोचाइना की रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है। याद दिला दें कि ओप्पो आर11 और आर11 प्लस में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। एक सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और दूसरा 16 मेगापिक्सल का। दोनों ही स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। इन्हें सेल्फी स्मार्टफोन कहना गलत नहीं होगा।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो
Oppo R11 में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित कलर ओएस है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। Oppo R11 की बैटरी 2900 एमएएच की है।
दूसरी तरफ,
Oppo R11 Plus में 6 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। हैंडसेट की बैटरी 4000 एमएएच है और यह VOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। फास्ट चार्जिंग के बारे में कंपनी ने विस्तृत ब्योरा नहीं दिया है। Oppo R11 Plus शुरुआती हैंडसेट में से हैं जो क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ आते हैं। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित कलरओएस 3.1 पर चलता है। रैम 6 जीबी का है और इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी मौज़ूद है।