चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo का फोल्डेबल स्मार्टफोन Find N5 जल्द लॉन्च हो सकता है। इसे चीन के बाहर के मार्केट्स में OnePlus Open 2 के तौर पर पेश किया जा सकता है। पिछले वर्ष अक्टूबर में लॉन्च किए गए Oppo Find N3 की यह जगह लेगा। यह Snapdragon 8 Elite चिपसेट के इस्तेमाल वाले शुरुआती स्मार्टफोन्स में शामिल हो सकता है।
Oppo के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, Zhou Yibao ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म
Weibo पर बताया है कि Find N5 को Find X8 Ultra से पहले लॉन्च किया जाएगा। Find X8 Ultra को चीन के न्यू ईयर के बाद लॉन्च किया जा सकता है। अगर Find N5 को जनवरी में लॉन्च किया जाता है तो इससे Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बिक्री पर असर पड़ सकता है। सैमसंग की Galaxy Z Fold 7 को अगले वर्ष की दूसरी छमाही में पेश करने की योजना है। Oppo के Find N5 में 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इसकी बैटरी वायरलेस मैग्नेटिक चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
हाल ही में टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने Weibo पर एक पोस्ट में बताया था कि Find X8 Ultra में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX906 1/1.56 इंच टेलीफोटो सेंसर 3x ऑप्टिकल जूम और 50 मेगापिक्सल का 1/2 इंच Sony IMX882 सेंसर 6x ऑप्टिकल जूम के साथ दिया जा सकता है। इससे पहले कुछ लीक में कहा गया था कि इस
स्मार्टफोन में 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले हो सकता है। Find X8 Ultra में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया जा सकता है।
पिछले महीने कंपनी ने Find X8 सीरीज को भारत में लॉन्च किया था। इस सीरीज के Find X8 का शुरुआती प्राइस 69,999 रुपये और Find X8 Pro का 99,999 रुपये का है। इन स्मार्टफोन्स में प्रोससर के तौर पर MediaTek का Dimensity 9400 है। Find X8 में 50 मेगापिक्सल के Sony LTY-700 प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा यूनिट है। Find X8 Pro में 50 मेगापिक्सल के Sony LYT-808 सेंसर के साथ क्वाड कैमरा यूनिट है। अक्टूबर में चीन में इस स्मार्टफोन सीरीज को पेश करने के बाद से बाद से इसकी 10 लाख से अधिक यूनिट्स बिकी हैं। यह कंपनी के स्मार्टफोन्स की इस सीरीज का समान अवधि में सबसे अधिक सेल्स का रिकॉर्ड है।