आजकल मार्केट में उपलब्ध ज्यादातर फ्लैगशिप स्मार्टफोन ज्यादा से ज्यादा 16GB रैम से लैस आते हैं। लेकिन ऐसे हो सकता है कि आप जल्द 24GB रैम वाला स्मार्टफोन भी देखें। इंटरनेट पर ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि चीन की BBK इलेक्ट्रॉनिक्स की स्वामित्व वाली कंपनियां OnePlus, Oppo और Realme 24GB रैम वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग में हैं। बढ़ी हुई ऑनबोर्ड मेमोरी गेमिंग और मल्टी-टास्किंग में मदद करेगी और इससे ऐप लोडिंग और रीलोडिंग टाइम में भी कमी आएगी।
Weibo पर जाने-माने टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने दावा किया है कि 24GB तक LPDDR5X रैम वाले स्मार्टफोन पर काम चल रहा है। टिपस्टर के अनुसार, "ओगा ग्रुप" (अनुवादित) जिसका मतलब Oppo, OnePlus और Realme हो सकता है, ने बड़ी ऑनबोर्ड मेमोरी वाले स्मार्टफोन पर काम करना शुरू कर दिया है।
कहा जा रहा है कि BBK Electronics के स्वामित्व वाली कंपनियों के नए फ्लैगशिप फोन कम से कम 16GB रैम और टॉप वेरिएंट में 24GB रैम के साथ आ सकते हैं। दावा किया गया है कि 24GB रैम ColorOS के रिटेंशन रेट को भी बढ़ा देगी।
हालांकि, न तो Realme, न ही OnePlus और न ही Oppo ने आधिकारिक तौर पर 24GB रैम के साथ एक नया हैंडसेट पेश करने की कोई योजना का खुलासा किया है।
ऐसा हो सकता है कि OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन 24GB रैम के साथ लॉन्च हो। फोन कथित तौर पर जुलाई या अगस्त में लॉन्च हो सकता है। कथित स्मार्टफोन Oppo Reno 10 Pro+ के समान डिस्प्ले
स्पेसिफिकेशन के साथ आ सकता है। OnePlus Ace 2 Pro में 1440Hz पल्स विड्थ मॉड्यूलेशन (PWM) फ्रीक्वेंसी के साथ 6.74-इंच डिस्प्ले होने की उम्मीद है। BOE का 1.5K OLED डिस्प्ले 1,240 x 2,772 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दे सकता है। डिस्प्ले में कर्व्ड एज और सेल्फी सेंसर के लिए सेंटर होल-पंच कटआउट हो सकता है। फोन के अघोषित ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 2 SoC पर काम करने की उम्मीद है।