हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo आज भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन Oppo K1 को लॉन्च करेगी। नई दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान ओप्पो के1 से पर्दा उठाया जाएगा। बता दें कि इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने Oppo K1 स्मार्टफोन के लिए माइक्रोसाइट बनाई थी। फ्लिपकार्ट पर ओप्पो के1 के लिए ज़ारी किए गए टीज़र में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और आक्रामक कीमत का ज़िक्र था। चीनी मार्केट में Oppo K1 की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,900 रुपये) है।
Oppo K1 की भारत में कीमत (उम्मीद) और लाइव स्ट्रीमिंग
चीनी मार्केट में
Oppo K1 की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,900 रुपये) है। यह दाम 4 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का है। इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,799 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) में बेचा जाता है। भारत में हैंडसेट की कीमत इसी के आसपास होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को मोका रेड और ब्लू रंग में उपलब्ध कराया गया है।
Oppo लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग
YouTube और Flipkart की माइक्रोसाइट पर करेगी।
Oppo K1 स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसके बारे में 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो होने का दावा किया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। ओप्पो के1 में 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम का विकल्प होगा।
Oppo K1 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Oppo K1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पिछले हिस्से पर 3जी ग्लास। ओप्पो के1 में जान फूंकने का काम करती है 3,600 एमएएच की बैटरी।