Oppo के नए स्मार्टफोन
Oppo Find X8 और
Find X8 Pro को भारत समेत ग्लोबल मार्केट्स में बीते दिनों पेश किया गया था। कहा जाता है कि कंपनी अब अपना नया फ्लैगशिप लाने की तैयारी कर रही है। इसका नाम Oppo Find X8 Ultra होगा। नए फोन को अगले साल लाया जा सकता है। इसका मुकाबला सैमसंग, ऑनर, शाओमी और वीवो की फ्लैगशिप डिवाइसेज से हो सकता है। लॉन्च से पहले ओपो फोन के बारे में कुछ जानकारियां मिली हैं, जिन्हें चीनी टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने साझा किया है।
DCS का कहना है कि Oppo Find X8 Ultra में 6.8 इंच का क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले होगा। इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। कैमरों के मामले में भी यह फोन एडवांस लेंस के साथ आ सकता है।
Find X8 Ultra में IP68 और IP69 रेटिंग देने की तैयारी कंपनी कर रही है, जिससे फोन पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बचा रहेगा। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है और इसकी चार्जिंग क्षमता 80 या 90 वॉट हो सकती है।
Find X8 Ultra के प्रोसेसर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। क्याोंकि इसका मुकाबला फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स से होने वाला है, इसलिए Snapdragon 8 Elite चिपसेट फोन में दिया जा सकता है। याद रहे कि Find X8 सीरीज के बाकी दोनों मॉडल्स में ‘डाइमेंसिटी 9400' प्रोसेसर होगा।
Find X8 Ultra के बारे में पहले भी जानकारियां आई हैं। कहा गया था कि फोन में क्वाड कैमरा सेटअप होगा। मेन सेंसर 50MP का Sony LYT 900 सेंसर हो सकता है। फोन में 50MP का Sony IMX 882 अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा दो टेलीफोटो कैमरा होंगे।
OPPO Find X8, Find X8 Pro Price in india
OPPO Find X8 को भारत में बीते दिनों लॉन्च किया गया था। इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये है। 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है। यह स्पेस ब्लैक और स्टार ग्रे कलर्स में आता है। OPPO Find X8 Pro के 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है। यह फोन स्पेस ब्लैक और पर्ल वाइट कलर में आता है।