Oppo Find X2 सीरीज़ भारत में कल यानी 17 जून को लॉन्च होने के लिए तैयार है। लेटेस्ट रिपोर्ट में स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, ओप्पो फाइंड एक्स2 की भारत में कीमत 60,000 रुपये से 65,000 रुपये के बीच में होगी। गौर करने वाली बात यह है कि यह कीमत स्मार्टफोन के 12 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की होगी। याद दिला दें, ओप्पो फाइंड एक्स2 स्मार्टफोन मार्च में लॉन्च किया गया था, जिसके 12 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत EUR 999 (लगभग 85,900 रुपये) थी।
Oppo Find X2 series price in India (expected)
सूत्रों के हवाले से Money Control की रिपोर्ट की मानें, तो
Oppo Find X2 की भारत में कीमत 60,000 रुपये से 65,000 रुपये तक के बीच में होगी। यह ओप्पो एक्स2 के 12 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत है, जो कि मार्च में लॉन्च हुआ था। दिलचस्प बात यह है कि पिछले महीने इस फोन की कीमत Amazon India की लिस्टिंग में भी
लीक हुई थी, जहां कीमत 69,990 रुपये के साथ लिस्ट की गई थी।
गौरतलब है कि
Oppo Find X2 Pro की कीमत अभी तक सामने नहीं आई है। यह फोन फाइंड एक्स2 के साथ ही
लॉन्च हुआ था, जिसके एक मात्र 12 जीबी + 512 जीबी वेरिएंट की कीमत 1,199 यूरो (लगभग 1,67,300 रुपये) है।
वहीं, भारत में ओप्पो फाइंड एक्स2 सीरीज़ के यह स्मार्टफोन कल यानी बुधवार 17 जून को
लॉन्च किए जाएंगे।
Oppo Find X2 Pro specifications
ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुके फाइंड एक्स2 प्रो एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.1 पर काम करता है। इसमें 6.7-इंच क्यूएचडी+ अल्ट्रा विज़न डिस्प्ले शामिल है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट से लैस है। Oppo Find X2 Pro में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट शामिल है। फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX689 सेंसर शामिल है। इसके अलावा सेटअप में एक 48-मेगापिक्सल सेंसर और पेरिस्कोप के आकार का 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है। Oppo Find X2 Pro में 4,260 एमएएच बैटरी (2,130 एमएएच क्षमता की दो सीरीज़) दी गई है, जो 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।
Oppo Find X2 specifications
फाइंड एक्स2 प्रो की तरह ही इस स्मार्टफोन में भी एक समान सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह स्मार्टफोन भी लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर काम करता है। हालांकि फाइंड एक्स2 प्रो और फाइंड एक्स2 के कैमरा में कुछ अंतर हैं। Oppo Find X2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, लेकिन इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स586 सेंसर के साथ आता है। इसके साथ ही सेटअप में 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी Sony IMX708 सेंसर और 13-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। फ्रंट में फाइंड एक्स2 प्रो के समान 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo Find X2 में 4,200 एमएएच बैटरी दी गई है, जो प्रो वेरिएंट के समान 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है।