Oppo Find X2 Pro और Oppo Find X2 के लिए Android 11 बीटा 1 अपडेट उपलब्ध, ऐसे करें इंस्टॉल

यह बीटा अपडेट खासतौर पर डेवलपर्स और एडवांस यूज़र्स के लिए बनाया गया है, जो यूज़र्स अपने Oppo Find X2 और Oppo Find X2 PRO स्मार्टफोन का इस्तेमाल दैनिक रूप से करते हैं, उन्हें यह अपडेट डाउनलोड न करने की सलाह दी गई है।

Oppo Find X2 Pro और Oppo Find X2 के लिए Android 11 बीटा 1 अपडेट उपलब्ध, ऐसे करें इंस्टॉल

भारत में कुछ समय पहले ही लॉन्च हुई है Oppo Find X2 सीरीज़

ख़ास बातें
  • Oppo ने डाउनलोड के साथ अपडेट रोलबैक का भी दिया है विकल्प
  • एंड्रॉयड 11 बीटा 1 अपडेट में वीडियो कॉलिंग में आ सकती है दिक्कत
  • CDP चार्जर के साथ चार्जिंग समस्या भी सामने आ सकती है
विज्ञापन
Oppo Find X2 Pro और Oppo Find X2 लेटेस्ट दो स्मार्टफोन हैं, जिनके लिए एंड्रॉयड 11 बीटा 1 अपडेट ज़ारी किया गया है। दोनों स्मार्टफोन भारत में हाल ही में लॉन्च किए गए हैं और कंपनी के वादे अनुसार अब इन दोनों ही स्मार्टफोन के लिए एंड्रॉयड 11 बीटा 1 अपडेट को उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि, यह बीटा अपडेट खासतौर पर डेवलपर्स और एडवांस यूज़र्स के लिए बनाया गया है, जो यूज़र्स अपने ओप्पो फाइंड एक्स2 और ओप्पो फाइंड एक्स2 प्रो स्मार्टफोन का इस्तेमाल दैनिक रूप से करते हैं, उन्हें यह अपडेट डाउनलोड न करने की सलाह दी गई है।

Oppo ने Oppo Find X2 Pro और Oppo Find X2 स्मार्टफोन के लिए Android 11 डाउनलोड लिंक की उपलब्धता का ऐलान ColorOS फोरम पर किया। ओप्पो ने बताया कि एंड्रॉयड 11 बीटा 1 अपडेट केवल मॉडल नंबर CPH2023 और CPH2025 पर ही काम करेगा। दूसरे मॉडल पर यह अपडेट सपोर्ट नहीं करेगा। वहीं, अपडेट को डाउनलोड करने के इच्छुक डेवलपर्स को फ्लैश प्रोसेसर से पहले अपडेट की जानकारी जांच की सलाह दी गई है।

ओप्पो ने साफ किया है कि लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 प्रीव्यू वर्ज़न एंड्रॉयड 11 बीटा 1 पर आधारित है, लेकिन इसका यूआई डिज़ाइन स्टाइल ColorOS 7.2 से लिया गया है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अपडेट के फ्लैशिंग प्रक्रिया में आपका सभी पुराना डेटा डिलीट हो सकता है, तो इस वजह से ही फ्लैशिंग प्रक्रिया शुरू करने से पहले डेटा का बैकअप लेने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही आप यह भी सुनिश्चित कर लें कि आप इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया से अच्छी तरह वाकिफ हों, वरना आप अपने ओप्पो फाइंड एक्स2 सीरीज़ के फोन को मुश्किल में डाल सकते हैं।

फोरम पर जाकर आप डाउनलोड लिंक पा सकते हैं।

इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले ओप्पो ने इस बीटा अपडेट की जानी-पहचानी समस्याओं की जानकारी दी है, जिसका सामना आप इस अपडेट में कर सकते हैं। जैसे- वीडियो कॉलिंग की कुछ समस्याएं, कुछ मामलों में पाया गया है कि वीडियो कॉलिंग में तस्वीर डिस्प्ले नहीं होती है। साथ ही कभी-कभी फोन चार-पोल वाले ईयरफोन जैक को भी डिटेक्ट नहीं कर पाता, तो ऐसे में आपको स्पीकर का सहारा लेना पड़ेगा। इसके अलावा इस अपडेट में सीडीपी चार्जर के साथ चार्जिंग समस्या भी सामने आ सकती है, और कुछ गूगल ऐप्स भी समान्य रूप से काम नहीं कर पाते हैं।

यहां आपको यह बताना भी जरूरी है कि एंड्रॉयड 11 बीटा अपडेट खासतौर पर डेवलपर्स के लिए पेश किया गया है।
 

How to flash Android 11 beta 1 on Oppo Find X2 and Oppo Find X2 Pro:

1. सबसे पहले फर्मवेयर पैकेज को डाउनलोड करें और फिर अपने फोन स्टोरेज के रूट डायरेक्टरी में इसे कॉपी करें।

2. Oppo Find X2/ Pro को पावर ऑफ करें और फिर Recovery mode में जाने के लिए पावर बटन और नीचे वाले वॉल्यूम बटन को प्रेस करके होल्ड करें।

3. Recovery mode में स्क्रीन पर दिखे ऑप्शन के अनुसार ऑपरेट करें, स्टोरेज से इंस्टॉल को सेलेक्ट करें, अपग्रेड फर्मवेयर पैकेज को ढूंढे और फिर इंस्टॉल पर टैप करें।

4. अपग्रेड प्रक्रिया के दौरान फोन में कोई अन्य ऑपरेशन न करें। अपग्रेड प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको एक मैसेज दिखेगा जिसमें लिखा दिखेगा कि आपकी इंस्टॉलेशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी है। अब फोन को रीस्टार्ट करें। रीस्टार्ट करने के बाद अब आपका ओप्पो फोन एंड्रॉयड 11 प्रीव्यू वर्ज़न पर काम करने लगेगा।

हालांकि, जिन लोगों को एंड्रॉयड 11 बीटा 1 अपडेट सहज नहीं लगता, वह फोरम पर जाकर इसको रोलबैक भी कर सकते हैं। फोरम पर डाउनलोड और रोलबैक दोनों के लिकं उपलब्ध हैं।   
 

How to roll back to ColorOS 7 for Oppo Find X2 and Oppo Find X2 Pro:

1. सबसे पहले फर्मवेयर पैकेज को डाउनलोड करें और फिर अपने फोन की स्टोरेज में इसे कॉपी करें।

2. इस पैकेज को File Manager में ढूंढकर ओपन करें। आपको डेटा लॉस का अलर्ट दिखेगा। इसके बाद Next पर क्लिक करें फिर आपको बैकअप डेटा प्रोम्पट दिखेगा। एक बार फिर Next पर क्लिक करें, अब फाइनली आपको Rollback का ऑप्शन दिखेगा, जिसके आपको कंफर्म करना है। रोलबैक के बाद आपको अपना फोन रीस्टार्ट करना होगा।

3. अगर इसके बाद भी आपको किसी मुसीबत का सामना करना पड़ता है, तो आप अपने नजदीकि सर्विस सेंटर भी जा सकते हैं।
 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.70 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 48-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज512 जीबी
बैटरी क्षमता4260 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
रिज़ॉल्यूशन1440x3168 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.70 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865
फ्रंट कैमरा32-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 12-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता4200 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
रिज़ॉल्यूशन1440x3168 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Oppo Find X2 PRo, Oppo Find X2, Android 11, Oppo, Android
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Whatsapp में आ रहा Instagram जैसा फीचर, स्‍टेटस में लगा पाएंगे म्‍यूजिक, जानें पूरी डिटेल
  2. Redmi K90 Pro में होगा 50MP पेर‍िस्‍कोप कैमरा, स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट 2 प्रोसेसर!
  3. Xiaomi 15 Ultra लॉन्च से पहले यहां आया नजर, एंड्रॉयड 15 के साथ मिलेंगे ऐसे फीचर्स
  4. Planetary Parade 2025 : आज आसमान में एकसाथ दिखेंगे 6 ग्रह, 4 बिना टेलीस्‍कोप आएंगे नजर
  5. Honor 200 5G की कीमत हुई 15 हजार रुपये कम, जल्द खरीदें सस्ता फोन
  6. ASUS ROG Phone 9 FE ग्लोबली जल्द देगा दस्तक, यहां आया नजर, जानें सबकुछ
  7. iQOO Neo 10R के स्पेसिफिकेशंस, कीमत और भारत में लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा
  8. Honor Magic 7 फोन नए रूप में 6000mAh बैटरी, पेरिस्कोप कैमरा जैसे फीचर्स के साथ होगा लॉन्च!
  9. ट्रंप के प्रेसिडेंट बनने के बाद बढ़ सकती है MicroStrategy की बिटकॉइन खरीदने की स्पीड 
  10. Samsung Galaxy A36 5G 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च! मिला BIS सर्टिफिकेशन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »