Oppo Find X2 Pro और Oppo Find X2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नए Oppo स्मार्टफोन 120 हर्ट्ज़ अल्ट्रा विज़न डिस्प्ले और होल-पंच डिज़ाइन के साथ आते हैं। ओप्पो फाइंड एक्स2 प्रो और फाइंड एक्स2 में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह 5जी सपोर्ट के साथ आता है। नई सीरीज़ में ओप्पो फाइंड एक्स2 प्रो पेरिस्कोप शेप्ड लेंस के साथ आता है, जो 10x हाइब्रिड ज़ूम से लैस है। फोन 60x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है। कंपनी ने भारतीय मार्केट में Oppo Find X2 Pro Automobili Lamborghini Edition भी पेश किया है।
Oppo Find X2 Pro, Oppo Find X2 price in India, launch offers
ओप्पो फाइंड एक्स2 के 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 64,990 रुपये है। इसे ब्लैक (सेरामिक) और ओसियन (ग्लास) रंग में बेचा जाएगा। कंपनी ने फिलहाल
Oppo Find X2 Pro या Oppo Find X2 Pro Automobili Lamborghini Edition की कीमत का खुलासा नहीं किया है। फोन की सेल की तारीख के बारे में भी कुछ नहीं बताया गया है।
Oppo Find X2 Pro Automobili Lamborghini Edition हैडंसेट लैंबर्गिनी ब्रांडेड 3डी रिज्ड बैक फिनिश के साथ आता है।
Oppo Find X2 Pro specifications
डुअल सिम ओप्पो फाइंड एक्स2 प्रो में एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलरओएस 7.1 दिया गया है। इसमें 6.7-इंच क्यूएचडी+ अल्ट्रा विज़न डिस्प्ले शामिल है, जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट से लैस है। Oppo Find X2 Pro में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट शामिल है। जुगलबंदी के लिए एड्रेनो 650 जीपीयू और 12 जीबी रैम दिए गए हैं।
फोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सोनी IMX689 सेंसर शामिल है। इसके अलावा सेटअप में एक 48-मेगापिक्सल सेंसर और पेरिस्कोप के आकार का 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस। सेल्फी के लिए फ्रंट में 32-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है।
Oppo Find X2 Pro में 4,260 एमएएच बैटरी (2,130 एमएएच क्षमता की दो सीरीज़) दी गई है, जो 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 512 जीबी है।
Oppo Find X2 specifications
ओप्पो फाइंड एक्स2 प्रो की तरह ही इस स्मार्टफोन में भी एक समान सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यह स्मार्टफोन भी लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर काम करता है।
हालांकि फाइंड एक्स2 प्रो और फाइंड एक्स2 के कैमरे में कुछ अंतर हैं। Oppo Find X2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, लेकिन इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स586 सेंसर के साथ आता है। इसके साथ ही सेटअप में 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी Sony IMX708 सेंसर और 13-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। फ्रंट में फाइंड एक्स2 प्रो के समान 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Oppo Find X2 में 4,200 एमएएच बैटरी (2,100 एमएएच क्षमता की दो सीरीज़) दी गई है, जो प्रो वेरिएंट के समान 65W SuperVOOC 2.0 फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है।