Oppo Find X2 में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा
Oppo Find X2 भारत में अब लॉन्च से दूर नहीं है, लेकिन लॉन्च से पहले आज अमेजन इंडिया पर स्मार्टफोन की एक लिस्टिंग को देखा गया, जिसे तुरंत हटा दिया गया। निश्चित तौर पर यह लिस्टिंग गलती से डाली गई होगी। ओप्पो पहले ही ओप्पो फाइंड एक्स2 स्मार्टफोन के भारत में जल्द लॉन्च होने की जानकारी ट्विटर पर दे चुकी है। इसलिए, यह लिस्टिंग हमे ज्यादा आश्चर्यचकित नहीं करती है, लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि इस लिस्टिंग से Oppo Find X2 की भारत में कीमत की जानकारी भी मिली है। स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा, इसकी कोई सटीक तारीख की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मज़ेदार बात यह है कि Amazon लिस्टिंग वेबपेज के सोर्स कोड में स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी मिल गई है।
ओप्पो फाइंड एक्स2 के 12 जीबी + 256 जीबी मॉडल की अमेज़न इंडिया लिस्टिंग ने फोन को "वर्तमान में अनुपलब्ध" के रूप में दिखाया गया था, जिसमें इसके लॉन्च की तारीख नहीं दी गई थी। इस लिस्टिंग में आगामी ओप्पो 5जी फोन के कई स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी दी गई थी, लेकिन अमेजन ने बाद में इस लिस्टिंग को हटा दिया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन