स्मार्टफोन प्रशंसकों के लिए जुलाई महीना बेहद ही खास रहा है। कोरोना वायरस लॉकडाउन व अनलॉक के दौरान भले ही स्मार्टफोन शिपमेंट्स में मंदी चल रही है, लेकिन कंपनियों ने अब धीरे-धीरे करके स्मार्टफोन लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। जुलाई महीने में लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स में गेमिंग फोन, बजट फोन, फ्लैगशिप फोन, स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन जैसे कई विकल्प शामिल हैं।
Oneplus बेहद ही प्रीमियम स्मार्टफोन पेश करने वाली कंपनी बन गई थी। आखिरकार कंपनी ने एक बार फिर मिड रेंज सेगमेंट में
Oneplus Nord के साथ वापसी की है। इसके अलावा Poco नई पहचान स्थापित करने के बाद भारत में
Poco M2 pro लेकर आया है। वहीं, Samsung ने इस महीने अलग-अलग किस्म के स्मार्टफोन पेश किए हैं, चाहे लेटेस्ट बजट फोन
Samsung Galaxy M31s हो या फिर स्पेशल एडिशन Samsung galaxy s20+ BTS edition। इनके अलावा आपको गेमिंग स्मार्टफोन के तौर पर
Asus Rog phone 3 मिल जाएगा।
यदि आप अपने लिए या फिर अपने किसी चाहने वाले के लिए नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जुलाई महीना आपको कई विकल्प देते हुए जा रहा है। तो चलिए एक नज़र डाल लेते हैं, उन स्मार्टफोन पर जो जुलाई महीने में भारतीय मार्केट में लॉन्च किए गए
1. Samsung Galaxy M31s
कीमत- सैमसंग गैलेक्सी एम31एस के 6 जीबी रैम वेरिएंट का दाम 19,499 रुपये है और इसके 8 जीबी रैम वेरिेएंट की कीमत 21,499 रुपये है।
Samsung Galaxy M31s को ग्राहक मिराज ब्लैक और मिराज ब्लू रंग में खरीद पाएंगे।
Samsung Galaxy M31s Specifications
डुअल-सिम सैमसंग गैलेक्सी एम31एस एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI पर
चलता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं। फोटो और वीडियो के लिए हैंडसेट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। सैमसंग गैलेक्सी एम31एस में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यहां Sony IMX682 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। यह 123 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से लैस है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो के लिए Samsung Galaxy M31s में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एम31एस की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टफोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है। यह 25 वॉट बंडल्ड चार्जर के साथ आता है।
2. Oneplus Nord
कीमत- भारत में
Oneplus Nord की कीमत 24,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। स्मार्टफोन ब्लू मार्बल और ग्रे ऑनिक्स रंग में उपलब्ध है।
Oneplus Nord Specifications
डुअल-सिम OnePlus Nord एंड्रॉयड 10 पर आधारित OxygenOS 10.5 पर
चलेगा। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर और 12 जीबी तक LPDDR4x RAM दिए गए हैं। फोन के पिछले हिस्से पर चार कैमरे मौज़ूद हैं। यहां पर एफ/ 1.75 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है। गौर करने वाली बात है कि इसी प्राइमरी सेंसर का इस्तेमाल OnePlus 8 में हुआ है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन के साथ आता है। कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस नॉर्ड में डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप है। आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।
OnePlus Nord की इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी तक जाती है। वहीं, इसकी बैटरी 4,115 एमएएच की है जो वार्प चार्ज 30टी को सपोर्ट करती है।
3. Poco M2 Pro
कीमत-
Poco M2 Pro के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीम 14,999 रुपये है। स्मार्टफोन का सबसे पावरफुल वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला होगा, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं- आउट ऑफ द ब्लू, ग्रीन एंड ग्रीनर और टू शेड्स ऑफ ब्लैक।
Poco M2 pro Specifications
डुअल सिम Poco M2 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 for Poco पर
चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी तक LPDDR4X RAM मौज़ूद हैं। पोको एम2 प्रो चार रियर कैमरों वाला हैंडसेट है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस के साथ आता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो नाइट मोड को सपोर्ट करता है।
Poco ने अपने पोको एम2 प्रो हैंडसेट में 128 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज दी है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल करना संभव है। फोन की बैटरी 5,020 एमएएच की है और यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
4. Asus ROG Phone 3
कीमत- भारत में
Asus ROG Phone 3 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 है, जबकि फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 57,999 रुपये है।
Asus ROG Phone 3 Specifications
डुअल-सिम (नैनो) असूस आरओजी फोन 3 एंड्रॉयड 10 पर आधारित आरओजी यूआई पर
चलता है। इसमें 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 270 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसमें टीयूवी लो ब्लू लाइट सॉल्यूशन के साथ-साथ आंखों के आराम के लिए फ्लिकर रिडक्शन-सर्टिफाइड टेक्नोलॉजी भी शामिल है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट के साथ एड्रेनो 650 जीपीयू और 12 जीबी तक LPDDR5 रैम मिलती है। ROG Phone 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप आता है, जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके अलावा सेटअप में 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलता है, जिसका फील्ड-ऑफ-व्यू 125-डिग्री है। अंत में एक एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए आरओजी फोन 3 में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। फोन में रियर कैमरा सेटअप के जरिए 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है, जबकि फ्रंट कैमरा 1080p वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।
असूस ने फोन में 256 जीबी तक UFS 3.1 स्टोरेज दी, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता है। हालांकि, फोन में एक्सटर्नल यूएसबी हार्ड ड्राइव के लिए NTFS सपोर्ट मिलता है। पावर के लिहाज से ROG Phone 3 में 6,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
5. Lava Z61 pro
कीमत-
लावा ज़ेड61 प्रो की कीमत 5,774 रुपये है। फोन दो ग्रेडिएंट फिनिश में आएगा- मिडनाइट ब्लू और एंबर रेड।
Lava Z61 pro Specifications
डुअल-सिम लावा ज़ेड61 प्रो में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। टॉप और बॉटम पर चौड़े बॉर्डर हैं। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम और 16 जीबी
स्टोरेज दी गई है। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी इस्तेमाल किया जा सकता है।
Lava Z61 Pro में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह सेल्फी कैमरा टॉप बेज़ल में छिपा हुआ है। कैमरा फीचर्स में पोर्ट्रेट मोड, बोकेह, बर्स्ट मोड, पनोरमा, फिल्टर्स, ब्यूटी मोड, एचडीआर और नाइट मोड शामिल हैं। वहीं, फोन की बैटरी 3,100 एमएएच की है।
6. Realme 6i
कीमत- रियलमी 6आई के रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट हैं- 4 जीबी + 64 जीबी और 6 जीबी + 64 जीबी।
Realme 6i के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि ग्राहक 6 जीबी रैम वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इस फोन में दो कलर ऑप्शन मौजूद हैं, वो है एक्लिप्स ब्लैक और लूनर व्हाइट।
Realme 6i Specifications
डुअल-सिम रियलमी 6आई एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर
चलता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) एलसीडी होल-पंच डिस्प्ले है। फोन में 2.05 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो जी90टी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी तक रैम मौज़ूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना भी संभव है। इस फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Realme 6i चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है। Realme के इस फोन में आगे की तरफ एक मात्र 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। स्मार्टफोन की बैटरी 4,300 एमएएच की है। यह 20 वॉट फ्लैश चार्ज को सपोर्ट करती है।
7. Redmi Note 9
कीमत-
रेडमी नोट 9 की कीमत भारत में 11,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है। इसकी कीमत 13,499 रुपये है। इसके प्रीमियम वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये है। फोन एक्वा ग्रीन, आर्कटिक व्हाइट और पैबल ग्रे रंग में मिलता है।
Redmi Note 9 Specifications
डुअल-सिम रेडमी नोट 9 एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर
चलता है। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,340 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी और 6 जीबी रैम मौज़ूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
रेडमी नोट 9 में क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 प्राइमरी सेंसर है, एफ/ 1.79 लेंस के साथ। यहां पर 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है, अल्ट्रा-वाइड-एंगल एफ/ 2.2 लेंस के साथ। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,020 एमएएच की है, जिसमें 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। Xiaomi ने रिटेल बॉक्स में 22.5 वॉट फास्ट चार्जर दिया है।
8. Samsung Galaxy M01s
कीमत-
सैमसंग गैलेक्सी एम01एस के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। यह लाइट ब्लू और ग्रे रंग में आएगा।
Samsung Galaxy M01s Specifications
डुअल-सिम Samsung Galaxy M01s एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित One UI पर
चलता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1,280 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ जुगलबंदी के लिए 3 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। वर्टिकल रियर कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी और वीडियो के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है।
9. Vivo X50 and Vivo X50 Pro
कीमत-
वीवो एक्स50 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत 34,990 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 37,990 रुपये है। इसके विपरीत,
Vivo X50 Pro के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 49,990 रुपये कीमत में लॉन्च किया गया है। वीवो एक्स50 में फ्रॉस्ट ब्लू और ग्लेज़ ब्लैक रंग विकल्प मिलते हैं, जबकि वीवो एक्स50 प्रो एकमात्र अल्फा ग्रे रंग में आता है।
Vivo X50 Specifications
वीवो एक्स एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 10.5 पर चलता है और डुअल-सिम (नैनो) कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 6.56 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,376 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट दिया गया है, जो एड्रेनो 620 जीपीयू और 8 जीबी तक रैम सपोर्ट करता है। इसका इंटरनल स्टोरेज 256 जीबी तक जाता है। वीवो एक्स50 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप आता है, जिसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 13-मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा, 8-मेगापिक्सेल वाइड-एंगल कैमरा और 5-मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा के साथ पीछे एक क्वाड कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल होल-पंच सेल्फी कैमरा दिया गया है। वीवो एक्स50 के अंदर 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,200mAh बैटरी है।
Vivo X50 Pro Specifications
वीवो एक्स 50 प्रो भी एंड्रॉइड 10 पर आधारित फनटच ओएस 10.5 पर चलता है और डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट करता है। फोन में 6.56 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2376 पिक्सल) एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले है। यह स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट पर काम करता है और 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। वीवो एक्स 50 प्रो में भी पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/1.6 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.46 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा, एफ/3.4 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर है और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। इसमें भी सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,315mAh की बैटरी है।
10. Vivo Y30
कीमत-
Vivo Y30 के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की भारत में कीमत 14,990 रुपये है। फोन डैज़ल ब्लू और एमरेल्ड ब्लैक रंग के विकल्पों में आता है।
Vivo Y30 Specifications
डुअल-सिम वीवो वाई30 एंड्रॉयड 10 पर आधारित Funtouch OS पर
चलता है। इसमें 6.47 इंच एचडी+ (720x1560 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेजम मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का इस्तेमाल कर 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
वीवो वाई30 के क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। यहां 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ। इसके अलावा दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की जिम्मेदारी 8 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर की है। फ्रंट फेसिंग सेंसर एआई से लैस है। स्मार्टफोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है।
11. Realme C11
कीमत-
Realme C11 के एकमात्र 2 जीबी रैम और 32 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,499 रुपये है। यह दो रंग के विकल्पों में आता है - रिच ग्रीन और रिच ग्रे।
Realme C11 Specifications
डुअल-सिम (नैनो) रियलमी सी11 एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर
चलता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720x1600 पिक्सल) का मिनी ड्रॉप डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत है। Realme C11 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिय गया है और यह 2 जीबी LPDDR4X रैम के साथ आता है।
फोन के डुअल रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर आता है। इसके साथ जुगलबंदी के लिए एक 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस आता है, जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर आता है। फोन में एआई ब्लूटी, फिल्टर मोड, एचडीआर, पोर्ट्रेट मोड और टाइम लैप्स जैसे फीचर पहले से इंस्टॉल आते हैं। Realme C11 की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है।
12. Samsung Galaxy S20+ BTS edition
कीमत- Samsung Galaxy S20+ BTS Edition की कीमत भारत में 87,999 रुपये है, जबकि Galaxy S20 Ultra के क्लाउड व्हाइट वेरिएंट की कीमत 97,999 रुपये है।
Samsung Galaxy G20+ BTS edition Specifications
स्पेसिफिकेशन के मामले में आपको सैमसंग गैलेक्सी एस20+ स्पेशल
एडिशन और रेगुलर गैलेक्सी एस20+ मॉडल में कुछ अंतर नहीं मिलेगा। हालांकि, इस फोन में आपको बीटीएस थीम के साथ स्पेशल वॉलपेपर्स, आइकन और रिंगटोन मिलेगी। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई ऑन टॉप पर काम करेगा। इसमें 6.7 इंच का इनफिनिटी-ओ डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। यह ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसमें 12 जीबी तक का रैम मौजूद होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मौजूद है। सैमसंग ने इस फोन में 512 जीबी तक की स्टोरेज दी है। कनेक्टिविटी के मामले में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि मिलेगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और 4,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी।