Samsung Galaxy S20+ BTS Edition भारत में लॉन्च हो चुका है, इसके साथ ही कंपनी ने Galaxy Buds+ BTS Edition से भी पर्दा उठा दिया है। गैलेक्सी एस20+ और गैलेक्सी बड्स के बीटीएस एडिशन में रेगुलर मॉडल की तुलना में कुछ अलग स्पेसिफिकेशन पेश नहीं किए गए हैं, जिसका मतलब है कि इस स्पेशल एडिशन के स्पेसिफिकेशन रेगुलर मॉडल की तरह ही हैं। हालांकि, नए सैमसंग गैलेक्सी एस20+ बीटीएस एडिशन व गैलेक्सी बड्स बीटीएस एडिशन में कलर एक्सेंट और दक्षिण कोरिया के लोकप्रिय पॉप बैंड BTS का लोगो फीचर किया गया है। इसके साथ ही Samsung ने इसमें बीटीएस से प्रेरित थीम को भी प्रीलोड किया हुआ है। हालांकि, फोन और बड्स के स्पेशल एडिशन के अलावा, सैमसंग ने Galaxy S20 Ultra के क्लाउड व्हाइट वेरिएंट की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है।
Samsung Galaxy S20+ BTS Edition, Galaxy Buds+ BTS Edition, Galaxy S20 Ultra Cloud White price in India, availability details
सैमसंग गैलेक्सी एम20+ बीटीएस एडिशन की कीमत भारत में 87,999 रुपये है, जबकि गैलेक्सी बड्स+ बीटीएस एडिशन की कीमत 14,990 रुपये है। वहीं, दूसरी ओर गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा के क्लाउड व्हाइट वेरिएंट की बात करें, तो यह फोन आपको 97,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy S20+ BTS Edition और Galaxy Buds+ BTS Edition के साथ-साथ
Galaxy S20 Ultra क्लाउड व्हाइट कलर वेरिएंट भारत में आज यानी 1 जुलाई से 9 जुलाई तक के बीच प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, 10 जुलाई से यह सीमित संख्या में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
आपको बता दें, गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा क्लाउड व्हाइट मॉडल अपने सभी चैनल्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है, लेकिन गैलेक्सी एस20+ बीटीएस एडिशन और गैलेक्सी बड्स+ बीटीएस एडिशन खरीद के लिए केवल Samsung Exclusive Stores और Samsung India ऑनलाइन स्टोर्स पर ही उपलब्ध होगा।
याद दिला दें, सैमसंग गैलेक्सी एस20+ बीटीएस एडिशन स्मार्टफोन को गैलेक्सी बड्स+ बीटीएस एडिशन के साथ पहले ग्लोबल मार्केट में
लॉन्च किया जा चुका है। यह फोन फिलहाल प्री-बुकिंग के माध्यम से अमेरिका में उपलब्ध है, जहां इसकी कीमत $1,249.99 (लगभग 94,400 रुपये) है। जबकि गैलेक्सी बड्स+ बीटीएस एडिशन $1,349.99 (लगभग 1,02,000 रुपये) में खरीद के लिए उपलब्ध हैं। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही
जानकारी दी थी कि इस स्पेशल एडिशन को भारत में आने वाले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा।
आपको बता दें, स्पेशल सैमसंग गैलेक्सी एस20+ एडिशन स्मार्टफोन केवल सिंगल कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा, वो है हेज़ पर्पल कलर। इसके साथ बीटीएस फोटो कार्ड और बीटीएस स्टीकर्स के साथ-साथ रेगुलर सामन जैसे क्लियर केस और AKG के ईयरफोन आदि शामिल है।
Samsung Galaxy S20+ BTS Edition specifications, features
स्पेसिफिकेशन के मामले में आपको सैमसंग गैलेक्सी एस20+ स्पेशल एडिशन और रेगुलर गैलेक्सी एस20+ मॉडल में कुछ अंतर नहीं मिलेगा। हालांकि, इस फोन में आपको बीटीएस थीम के साथ स्पेशल वॉलपेपर्स, आइकन और रिंगटोन मिलेगी। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित वन यूआई ऑन टॉप पर काम करेगा। इसमें 6.7 इंच का इनफिनिटी-ओ डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। यह ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसमें 12 जीबी तक का रैम मौजूद होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा और सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मौजूद है।
सैमसंग ने इस फोन में 512 जीबी तक की स्टोरेज दी है। कनेक्टिविटी के मामले में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि मिलेगा। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और 4,500 एमएएच की बैटरी मिलेगी।