Samsung Galaxy M31s को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और यह Redmi Note 9 Pro के साथ-साथ Redmi Note 9 Pro Max के साथ प्रतिस्पर्धा करेगा। ये तीनों फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं और इनमें कई रैम और स्टोरेज विकल्प मिलते हैं। तीनों ही स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करते हैं, लेकिन इनकी बैटरी क्षमता अलग-अलग है। ऐसे में यदि आप सोच रहे हैं कि नया सैमसंग गैलेक्सी एम31एस Xiaomi के रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के खिलाफ कम से कम कागज़ में कैसा है तो हम आपकी मदद करने जा रहे हैं। यहां हम Samsung Galaxy M31s के स्पेसिफिकेशन की तुलना Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max से कर रहे हैं।
Samsung Galaxy M31s vs Redmi Note 9 Pro vs Redmi Note 9 Pro Max: Price in India
सैमसंग गैलेक्सी एम31एस को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6 जीबी रैम वेरिएंट का दाम 19,499 रुपये है और इसके 8 जीबी रैम वेरिेएंट की कीमत 21,499 रुपये है। Samsung Galaxy M31s के दोनों वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एम31एस को मिराज ब्लैक और मिराज ब्लू रंगों में लॉन्च किया है।
बात करें
Redmi Note 9 Pro की तो यह स्मार्टफोन दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। एक 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है, जिसकी भारत में कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। रंगों की बात करें, तो इसमें आपको ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, और इंटरस्टेलर ब्लैक रंग के विकल्प मिलते हैं।
तीसरा स्मार्टफोन
Redmi Note 9 Pro Max है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 16,999 रुपये है और इसका 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प 18,499 रुपये में बेचा जाता है। इसका टॉप वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स तीन रंग के विकल्पों में आता है- ऑरोरा ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और इंटरस्टेलियन ब्लैक।
Samsung Galaxy M31s vs Redmi Note 9 Pro vs Redmi Note 9 Pro Max: Specifications
डुअल-सिम सैमसंग गैलेक्सी एम31एस एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 8 जीबी तक रैम दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी एम31एस की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
वहीं, Redmi Note 9 Pro की डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन बहुत हद तक रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स से मेल खाते हैं। लेकिन कुछ अंतर भी हैं। डुअल-सिम Redmi Note 9 Pro एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और साथ में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 618 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक जाती है। इसके दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, NavIC, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। इस स्मार्टफोन में भी किनारे पर ही फिंगरप्रिेंट सेंसर है।
बात करें Redmi Note 9 Pro Max की तो डुअल सिम रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन में ट्रिपल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। यह प्रोटेक्शन फोन के फ्रंट और रियर पैनल के साथ रियर कैमरों पर भी मौज़ूद है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी LPDDR4X RAM है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स 64 जीबी और 128 जीबी UFS 2.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इंफ्रारेड, NavIC, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन के किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है।
Samsung Galaxy M31s vs Redmi Note 9 Pro vs Redmi Note 9 Pro Max: Camera
फोटो और वीडियो के लिए Samsung Galaxy M31s में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। सैमसंग गैलेक्सी एम31एस में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यहां Sony IMX682 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। यह 123 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से लैस है। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम31एस में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसे होल-पंच डिस्प्ले में जगह मिली है। कैमरा सेंसर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसमें स्लो मो वीडियो, एआर डूडल और एआर इमोजी फीचर दिए गए हैं।
वहीं, रेडमी नोट 9 प्रो चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 48 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL GM2 प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 120 डिग्री वाइड-एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। फोन में एआई से लैस 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
Redmi Note 9 Pro Max के क्वाड रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 119 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। यहां पर 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। फोन में RAW फोटोग्राफी के लिए सपोर्ट है। इसके अलावा स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।
Samsung Galaxy M31s vs Redmi Note 9 Pro vs Redmi Note 9 Pro Max: Battery
Samsung Galaxy M31s की बैटरी 6,000 एमएएच की है। फोन 25 वॉट बंडल्ड चार्जर के साथ आता है। वही, रेडमी नोट 9 प्रो की बैटरी 5,020 एमएएच की है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसी प्रकार रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की बैटरी भी 5,020 एमएएच की है, लेकिन इसमें 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
सैमसंग गैलेक्सी एम31एस का डाइमेंशन 159.07x74.06x9.04 मिलीमीटर और वज़न 185 ग्राम है। रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स का डाइमेंशन 165.7x76.6x8.8 मिलीमीटर और वज़न 209 ग्राम है।