OnePlus का नया स्मार्टफोन
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G आज भारत समेत ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च हो रहा है। कंपनी ने इसके कई स्पेसिफिकेशंस से पर्दा हटा दिया है और कुछ फीचर्स ऑनलाइन भी लीक हुए हैं। अब एक और लीक में इस फोन की कीमत सामने आई है। इससे पता चलता है कि नया वनप्लस फोन भारत में 20 हजार रुपये से कम दाम में आ सकता है। फोन में 5500 एमएएच बैटरी दी जा सकती है, जो 80W की फास्ट चार्जिंग और 5W की रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
जाने-माने टिप्सटर योगेश बराड़ (Yogesh Brar) ने एमेजॉन का
स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बताया है कि OnePlus Nord CE 4 Lite 5G को भारत में 19999 रुपये के प्राइस टैग में लाया जाएगा। कंपनी ने इसी कीमत में पिछले साल
Nord CE 3 Lite 5G को भी लॉन्च किया था। इस बात की भी पूरी संभावना है कि ब्रैंड कुछ ऑफर पेश कर सकता है, जिससे फोन की कीमत और कम हो जाएगी।
आज आ रहे OnePlus Nord CE 4 Lite 5G को फ्रांस की एक रिटेलर
मीडियामार्केट (MediaMarkt) पहले ही 329 यूरो (लगभग 29,400 रुपये) में लिस्ट कर चुकी है।
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G Specifications
कहा जाता है कि OnePlus Nord CE 4 Lite 5G का डिजाइन Oppo K12x के जैसा होगा। फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जोकि FHD+ रेजॉलूशन और 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इसकी पीक ब्राइटनैस 2100 निट्स है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया जा सकता है।
नए वनप्लस फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 मेन कैमरा सेंसर दिया जा सकता है, जोकि ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करेगा। सेकंडरी लेंस के रूप में 2 एमपी का पोर्ट्रेट सेंसर इस फोन में हो सकता है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है।
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर की ताकत दी जा सकती है। यही प्रोसेसर Nord CE 3 Lite 5G और
Nord CE 2 Lite 5G में भी मिल सकता है। 5500 एमएएच की बैटरी से यह पैक हो सकता है, जोकि 80W की फास्ट चार्जिंग और 5W की रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इनमें से कितने फीचर कन्फर्म होते हैं और क्या नया दिया जा सकता है, जानने के लिए लॉन्च इवेंट का इंतजार करना होगा।