OnePlus Nord CE 2 Lite 5G खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह फोन अमेजन पर चल रही Amazon Prime Day Sale 2023 के दौरान डिस्काउंट पर मिल रहा है। सेल में वनप्लस 5जी फोन की कीमत में कटौती हुई है और उसके अलावा बैंक ऑफर भी मिल रहा है। आइए OnePlus स्मार्टफोन पर मिलने वाली डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G पर ऑफर
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G का 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर Amazon Prime Day Sale 2023 के दौरान
17,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। Nord CE 2 Lite 5G भारतीय बाजार में अप्रैल, 2022 में भारत में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत में
लॉन्च किया गया था। बैंक ऑफर की बात करें तो ICICI Bank और SBI क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (1,000 रुपये तक) मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 16,999 रुपये हो जाएगी।
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में 6.59 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2412 पिक्सल, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। नया वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर काम करता है। OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Android 12 पर आधारित OxygenOS 12.1 पर चलता है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो OnePlus Nord CE 2 Lite 5G में f/1.7 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो के लिए f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के मामले में OnePlus का यह 5G फोन 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.2, GPS/ A-GPS, NFC और यूएसबी टाइप सी पोर्ट से लैस है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।