OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन Realme X9 Pro का रीबैज्ड वर्ज़न हो सकता है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि यह Realme X9 के साथ लॉन्च होगा। रियलमी फोन को लेकर अटकलें हैं कि यह दो अलग वेरिएंट्स में आ सकता है, एक वेरिएंट चीनी मार्केट के लिए होगा जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर से लैस होगा और दूसरा ग्लोबल मार्केट के लिए होगा, जो कि मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। वनप्लस नॉर्ड फोन ग्लोबल मार्केट के रियलमी एक्स 9 प्रो फोन का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा। हालांकि, सॉफ्टवेयर लेवल पर इस फोन में कुछ अंतर दिए जा सकते हैं, जैसे कि वनप्लस नॉर्ड ऑक्सिज़नओएस से लैस होगा, वहीं रियलमी हैंडसेट Realme UI के साथ आएगा।
चीनी माइक्रो साइट वीबो पर टिप्सटर ने
कथित रूप से जानकारी दी है कि
Realme X9 Pro का ग्लोबल वेरिएंट
OnePlus Nord 2 का रीब्रांडेड वर्ज़न होगा, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह अगले महीने लॉन्च हो सकता है। रियलमी एक्स9 प्रो के ग्लोबल वेरिएंट में चीनी वेरिेएंट की तुलना में कुछ अंतर दिए जा सकते हैं। इनमे मौजूद प्रमुख अंतरों में से है ग्लोबल वेरिएंट मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जबकि चीनी वेरिएंट स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ दस्तक देगा। इसके अलावा, डिस्प्ले में भी फोन अलग-अलग हो सकते हैं।
चीनी टिप्सटर का दावा है कि रियलमी एक्स9 प्रो का चीनी वेरिएंट कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा, जबकि ग्लोबल वर्ज़न में फ्लैट स्क्रीन दी जा सकती है। बाकि के स्पेसिफिकेशन एक जैसे हो सकते हैं।
OnePlus अपने एंड पर कुछ मामूली बदलाव पेश कर सकता है। वनप्लस नॉर्ड 2 में रियलमी एक्स9 प्रो की तुलना में डिज़ाइन के लिहाज़ से कुछ बदलाव मिल सकते हैं। इसमें कैमरा मॉड्यूल का अलग आकार भी हो सकता है। वनप्लस नॉर्ड 2 को लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन के तीसरे कैमरा सेंसर के ठीक बदल में एलईडी फ्लैश दिया जा सकता है। वहीं, रियलमी एक्स9 प्रो को लेकर अटकले हैं कि यह एलईडी फ्लैश के साथ आ सकता है, जो कि टॉप कैमरा सेंसर के करीब स्थित होगा।
वनप्लस नॉर्ड 2 में ब्रांड का अलर्ट स्लाइड भी मौजूद हो सकता है, जो कि रियलमी फोन में स्थित नहीं होगा।
वनप्लस नॉर्ड 2 और रियलमी एक्स9 प्रो दोनों ही फोन में 90 हर्ट्ज़ सुपर एमोलेड
डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। वहीं, फोन का प्राइमरी कैमपा 50 मेगापिक्सल का होगा। रियलमी एक्स9 प्रो को लेकर माना जा रहा है कि इसके कुछ स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 6 Pro+ से मेल खाते होंगे, जो कि पिछले महीने
लॉन्च किया गया था।