Amazon Prime Day 2020 Sale की शुरुआत 6 अगस्त से होने जा रही है, जिसमें OnePlus 8, iPhone 11, Oppo F15, Vivo V19, और Samsung Galaxy S10 जैसे स्मार्टफोन मॉडल्स पर जबरदस्त ऑफर्स और डील पेश की जाएंगी। 48 घंटे की इस सेल में Samsung Galaxy M31, Redmi 8A Dual, Samsung Galaxy M11 और Honor 9X जैसे स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी इस सेल में मौजूद होगा, जिसका लाभ आप Mi 10 और OnePlus 8 Pro जैसे फोन पर उठा सकते हैं। यह तो रही ऑफर की बात, लेकिन स्मार्टफोन विक्रेता इस सेल में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी भी कर रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अमेज़न की इस प्राइम डे सेल की ओर आकर्षित किया जाए।
When is Prime Day 2020 in India?
Amazon Prime Day 2020 भारत में 6 अगस्त को
शुरू होगी, जो 7 अगस्त तक चलेगी। आपको बता दें, यह सेल इवेंट देश में चौथी बार आयोजित किया जा रहा है। 2019 की सेल 15 जुलाई को शुरू हुई थी और 16 जुलाई तक चली थी।
Amazon Prime Day 2020 mobile phone offers preview
अगले महीने आयोजित होने वाली यह Prime Day 2020 sale क्या कुछ प्रमुख ऑफर्स और डील्स लेकर आ रही है, इसकी झलक दिखाने के लिए Amazon ने एक
माइक्रोसाइट बनाई है। इस साइट से पता चलता है कि सेल में विभिन्न स्मार्टफोन और एक्सेसरीज़ पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिलने वाली है।
इस सेल में जिन स्मार्टफोन पर छूट मिलने वाली है, उनमें
OnePlus 7T,
iPhone 11,
OnePlus 8,
Samsung Galaxy M31 के साथ-साथ कुछ बजट स्मार्टफोन जैसे
Redmi 8A Dual,
Samsung Galaxy M21,
Oppo A5 2020 और
Samsung Galaxy M11 शामिल हैं। इसके अलावा अमेज़न
Oppo F15,
Vivo V19,
Vivo S1 Pro और
Honor 9X जैसे स्मार्टफोन पर जबरदस्त डील्स भी पेश करने वाला है।
प्राइम डे सेल में प्रीमियम स्मार्टफोन जैसे
OnePlus 7T Pro,
Mi 10,
OnePlus 8 Pro और
Samsung Galaxy S10 आदि पर भी डिस्काउंट ऑफर मिलने वाला है। इसके अलावा इन डिवाइस पर आपको अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट और नो-कॉस्ट ईएमआई का भी विकल्प मिलेगा।
अभी अमेज़न ने यह खुलासा नहीं किया है कि इन लिस्टिंग स्मार्टफोन पर कितना डिस्काउंट मिलने वाला है। इसलिए, इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है कि प्राइम डे सेल में मिलने वाले ऑफर व डील लोगों को आकर्षित करने के लिए काफी होंगे या नहीं।
कहा जा रहा है कि अमेज़न लिस्टिड सभी स्मार्टफोन पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट प्रदान करेगा, खासतौर पर HDFC Bank ग्राहकों के लिए। स्मार्टफोन के अलावा मोबाइल एक्सेसरीज़ पर भी डिस्काउंट ऑफर दिए जाएंगे, जिसमें पावर बैंक, मोबाइल केस, हेडसेट और चार्जर केबल आदि भी शामिल होंगे।
Amazon Prime Day 2020 mobile phone launches
प्रमुख ऑफर्स व डील्स के साथ अमेज़न की इस प्राइम सेल सेल 2020 में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च भी किए जाएंगे। Samsung Galaxy M31s और Honor 9A उन स्मार्टफोन में से हैं, जिन्हें इस सेल इवेंट से पहले लॉन्च किया जाएगा। ठीक इसी तरह OnePlus Nord के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल का ब्लू मार्बल कलर ऑप्शन और Redmi Note का स्कार्लेट कलर वेरिएंट की बिक्री 6 अगस्त को प्राइम डे सेल के दौरान शुरू होगी। इसके अलावा शाओमी भी अपने नए फोन लॉन्च को टीज़ कर रही है, इसे भी प्राइम डे सेल के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।