Amazon India ने अपनी माइक्रोसाइट के जरिए Prime Day 2020 की घोषणा कर दी है। ई-कॉमर्स वेबसाइट की यह सेल 6 अगस्त को शुरू होगी, जो 7 अगस्त तक चलेगी। यह पहली बार होगा कि अमेज़न प्राइम डे सेल अगस्त में आयोजित की जा रही है, इससे पहले आमतौर पर यह सेल जुलाई में ही आयोजित की जाती थी। इस देरी के पीछे की वजह कोरोनोवायरस महामारी है, जिसने दुनिया भर में ई-कॉमर्स कारोबार को काफी प्रभावित किया है। गौर करने वाली बात यह है कि भारत में यह चौथी प्राइम डे सेल होगी, जो कई नए लॉन्च और शानदार ऑफर्स के साथ आयोजित की जाएगी।
आपको बता दें, Prime Day वार्षिक सेल इवेंट है जो कि खासतौर पर अमेज़न प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए आयोजित की जाती है। आमतौर पर कंपनी इस सेल की खास डील्स व ऑफर का खुलासा इवेंट घोषणा के दौरान ही कर देती है। हालांकि, इस बार प्राइम डे सेल 2020 की घोषणा
माइक्रोसाइट के जरिए की गई है, जिसमें जानकारी दी गई है कि सेल के प्रमुख ऑफर का खुलासा 23 जुलाई से किया जाएगा।
Amazon Prime Day 2020 deals, offers
इम डे सेल के दौरान प्राइम सब्सक्राइबर्स कई स्मार्टफोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स पर शानदार ऑफर्स की उम्मीद कर सकते हैं। इसके अलावा HDFC ग्राहकों को विभिन्न प्रोडक्ट्स पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही इस दो दिवसीय सेल इवेंट में नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी ग्राहक उठा पाएंगे।
प्रोडक्ट्स डील्स के साथ-साथ, अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान कई नई फिल्मों को भी रिलीज़ करने वाला है। अमेज़न प्राइम वीडियो के जरिए प्राइम सब्सक्राइबर्स के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा, जो फिल्में सेल से पहले रिलीज़ की जाएंगी वो हैं बर्ड्स ऑफ प्रे, शकुंतला देवी, जेमिनी मैन और बंदिश बैंडिट्स। इसके अलावा अमेज़न प्राइम म्यूज़िक पर सेलिब्रिटी क्यूरेटेड म्यूजिक प्लेलिस्ट भी ऑफर करेगा।
अमेज़न प्राइम डे सेल के लिए प्राइम मेंबर होना अनिवार्य है, जिसका वार्षिक शुल्क 999 रुपये और मासिक शुल्क 129 रुपये। जिसमें आपको फास्ट डिलिवरी के साथ-साथ प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूज़िक और प्राइम रीडिंग आदि का एक्सेस मिलता है।