OnePlus 15 Geekbench पर दोबारा नजर आया है और इस बार इसके स्कोर्स 2025 फ्लैगशिप लेवल के रहे हैं। फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, 16GB RAM, 7000mAh बैटरी और 165Hz डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
OnePlus 13 (ऊपर फोटो में) के बाद सीधा OnePlus 15 लॉन्च करेगी कंपनी
OnePlus का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 एक बार फिर Geekbench प्लेटफॉर्म पर नजर आया है और इस बार इसके स्कोर्स काफी दमदार रहे हैं। जहां पहली लिस्टिंग में फोन के नतीजे बेहद कमजोर दिखाई दिए थे, वहीं ताजा टेस्टिंग में डिवाइस ने 2025 फ्लैगशिप स्तर का प्रदर्शन किया है। स्मार्टफोन के लॉन्च में अब बहुत कम समय बचा और अब तक इसे लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिन्होंने इसके स्पेसिफिकेशन्स और साथ ही डिजाइन में होने वाले बदलावों की ओर इशारा दिया है।
नई Geekbench लिस्टिंग में OnePlus 15 को मॉडल नंबर PLK110 के साथ लिस्ट किया गया है। पहले की लिस्टिंग्स भी इसी मॉडल नंबर से सामने आई हैं। अपकमिंग OnePlus फोन ने सिंगल-कोर टेस्ट में 3,709 और मल्टी-कोर टेस्ट में 11,000 अंक हासिल किए। तुलना करें तो पिछली बार यही डिवाइस महज 639 (सिंगल-कोर) और 1,871 (मल्टी-कोर) स्कोर ही निकाल पाया था। माना जा रहा है कि पहले वाले रिजल्ट किसी प्रोटोटाइप हार्डवेयर पर आधारित थे, जिस वजह से नतीजे काफी कम आए।
लिस्टिंग से साफ होता है कि OnePlus 15 में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह स्टैंडर्ड वर्जन है जो 4.61GHz क्लॉक स्पीड पर रन कर रहा है। टेस्ट यूनिट Android 16 पर चल रहा था और इसमें 16GB RAM मौजूद थी। इसी चिपसेट को हाल ही में Xiaomi 17 पर भी टेस्ट किया गया था और उसके स्कोर्स भी लगभग इसी स्तर पर रहे, जिसमें 3705 सिंगल-कोर और 11,228 मल्टी-कोर स्कोर शामिल था।
अब तक सामने आए लीक्स ने इशारा दिया है कि अपकमिंग OnePlus 15 में BOE का 1.5K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा। फोन को Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसमें 12GB तक RAM मिलने की उम्मीद है।
इस साल भी ट्रिपल कैमरा यूनिट मिलने की संभावना है, जिसमें तीन 50MP सेंसर होंगे। वहीं, इसमें DetailMax Engine का सपोर्ट मिलेगा। OnePlus पहले ही कुछ शुरुआती सैंपल्स शेयर कर चुका है, जिनसे कैमरा क्वालिटी की झलक मिल चुकी है। बैटरी फ्रंट पर, डिवाइस में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन