• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • OnePlus 15 का डिजाइन लीक: अब नहीं दिखेगा गोल कैमरा, इन बदलावों के साथ होगा लॉन्च

OnePlus 15 का डिजाइन लीक: अब नहीं दिखेगा गोल कैमरा, इन बदलावों के साथ होगा लॉन्च

OnePlus 15 में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें एक मेन सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा।

OnePlus 15 का डिजाइन लीक: अब नहीं दिखेगा गोल कैमरा, इन बदलावों के साथ होगा लॉन्च

Photo Credit: OnePlus

OnePlus 13 (ऊपर फोटो में) के बाद सीधा OnePlus 15 लॉन्च करेगी कंपनी

ख़ास बातें
  • OnePlus 15 में मिलेगा नया स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल
  • 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप जिसमें पेरिस्कोप लेंस शामिल
  • अक्टूबर 2025 में OnePlus Ace 6 के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
विज्ञापन

OnePlus 15 को लेकर एक नया लीक सामने आया है जो इसके डिजाइन और फीचर्स को लेकर बड़ा बदलाव दिखाता है। कंपनी इस बार कथित तौर पर अपने ट्रेडिशनल सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल को छोड़कर एक नया स्क्वायर डिजाइन अपनाने जा रही है। फोन में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल होगा। फ्रंट में 1.5K फ्लैट डिस्प्ले, LIPO टेक्नोलॉजी, Snapdragon 8 Gen 4 (Oryon CPU) और 7000mAh से ज्यादा की बैटरी दी जा सकती है। 100W फास्ट चार्जिंग, IP68/69 रेटिंग और अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट जैसे हाई-एंड फीचर्स भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

लीक चीन के फेमस टिप्स्टर Digital Chat Station (चीनी भाषा से अनुवादित नाम) द्वारा आया है, जिसने अपने Weibo पोस्ट पर OnePlus 15 (संभावित) के प्रोटोटाइप की शुरुआती जानकारी शेयर की है। टिप्सटर का कहना है कि नए फोन का कैमरा डेको अब बड़ा सर्कुलर न होकर ऊपर-बाएं कोने में स्क्वायर शेप में होगा। यह नया डिजाइन पहले से ज्यादा कॉम्पैक्ट और मॉडर्न फील देने वाला होगा।

कैमरा की बात करें तो OnePlus 15 में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसमें एक मेन सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड और एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा। इस बार पेरिस्कोप लेंस को लेकर दावा किया गया है कि वह "आश्चर्यजनक रूप से कॉम्पैक्ट" होगा, यानि बड़े फोन डिजाइन पर असर डाले बिना यह एडवांस जूम देगा।

फोन के फ्रंट में 1.5K रिजॉल्यूशन वाली फ्लैट स्क्रीन मिल सकती है, जो LIPO (Low Injection Pressure Overmolding) टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। इस टेक्नोलॉजी के कारण फोन के बेजल्स बहुत पतले होंगे और डिवाइस का लुक ज्यादा क्लीन और इमर्सिव होगा। Apple पहले ही इस टेक्नोलॉजी को अपने हाई-एंड मॉडल्स में यूज कर चुका है, जिससे ड्यूरेबिलिटी और कंसिस्टेंसी दोनों बेहतर हो जाती हैं।

परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन Qualcomm के आने वाले Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट पर चल सकता है, जिसमें Oryon CPU और नया Adreno 840 GPU दिया जाएगा। यह चिप 16MB कैश के साथ आएगी, जिससे प्रोसेसिंग और ग्राफिक्स दोनों में बड़ी बढ़त मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, OnePlus 15 में 7000mAh से बड़ी बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलने का दावा किया गया है।

टिप्सटर आगे बताता है कि OnePlus 15 IP68 या IP69 रेटेड होगा। इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और अन्य प्रीमियम फीचर्स भी होंगे। यह डिवाइस अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है और OnePlus Ace 6 के साथ डेब्यू करेगा।

OnePlus 15 का सबसे बड़ा डिजाइन चेंज क्या होगा?

इस बार कंपनी ने सर्कुलर कैमरा डिजाइन छोड़कर एक स्क्वायर मॉड्यूल अपनाया है, जो फोन के ऊपर-बाएं कोने में होगा।

OnePlus 15 के कैमरा स्पेसिफिकेशन क्या हैं?

इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा हो सकता है, जिसमें मेन सेंसर, अल्ट्रा-वाइड और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस शामिल हैं।

OnePlus 15 का डिस्प्ले कैसा है?

OnePlus 15 में 1.5K रिजॉल्यूशन वाली फ्लैट स्क्रीन दी जा सकती है, जो LIPO डिस्प्ले पैकेजिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है।

OnePlus 15 में कौनसा प्रोसेसर होगी?

लीक्स की मानें तो फोन Snapdragon 8 Elite 2 (Gen 4) चिपसेट पर चलेगा, जिसमें Oryon CPU और नया Adreno 840 GPU होगा।

OnePlus 15 में कितनी बैटरी होगी?

लीक्स के मुताबिक, फोन में 7000mAh से ज्यादा बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा।

OnePlus 15 का लॉन्च कब होगा?

OnePlus 15 के अक्टूबर 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है, OnePlus Ace 6 के साथ।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर बैन के बाद गेमिंग फर्मों ने बनाई एसोसिएशन
  2. Samsung के इन 2 स्मार्टफोन मॉडल्स पर फ्री में बदलेगी स्क्रीन, अगर फोन में...
  3. भारत में Apple का चौथा रिटेल आउटलेट अगले महीने पुणे में खुलेगा
  4. Blaupunkt Mini LED TV हुए भारत में लॉन्च: 75-इंच तक साइज, गेमिंग फीचर्स और 108W साउंड, जानें कीमत
  5. Realme के 15,000mAh की पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन में होगा बिल्ट-इन कूलिंग फैन
  6. इन Xiaomi, POCO और Redmi स्मार्टफोन्स को नहीं मिलेगा Android 16 अपडेट! यहां देखें अपना मॉडल
  7. OpenAI भारत में बांट रहा फ्री 5 लाख ChatGPT Plus अकाउंट, AI का होगा शिक्षा में उपयोग
  8. Vivo V60 Lite जल्द होगा लॉन्च, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  9. Vivo T4 Pro 50 मेगापिक्सल कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें क्या है खास बात
  10. OnePlus Nord Buds 3r भारत में लॉन्च: 54 घंटे का बैटरी बैकअप, गेमिंग के लिए 47ms लो लेटेंसी मोड, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »