OnePlus कथित तौर पर अपने नेक्स्ट जनरेशन के फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 पर काम कर रहा है। जबकि
OnePlus 12 को दिसंबर 2023 में चीन में पेश किया गया था, ऐसा लग रहा है कि इसका उत्तराधिकारी जल्द आ सकता है। एक नई लीक में, टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया है कि OnePlus 13 से क्या उम्मीद की जा सकती है। आइए OnePlus 13 के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus 13 Features, Specifications (Expected)
DCS के
अनुसार, OnePlus 13 के डिजाइन में बदलाव हो रहा है, जिसमें सामान्य हिंज-स्टाइल कैमरा मॉड्यूल डिजाइन को हटा दिया गया है जो कि पिछले कुछ सालों से मिल रहा है। OnePlus 13 के नए प्रोटोटाइप में एक बड़ी 2K डिस्प्ले है। हाल ही में एक लीक में दावा किया गया था कि यह अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा।
DCS की लीक से पता चला है कि OnePlus, Oppo Find X7 Ultra जैसा होने के लिए OnePlus 13 के इमेजिंग सिस्टम को बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। इसलिए ऐसा लग रहा है कि इसका 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और पेरिस्कोप लेंस एक बेहतर फोटोग्राफी प्रदान करेंगे। इसके अलावा OnePlus में Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट का पहला बैच मिल सकता है।
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि क्वालकॉम इस साल अक्टूबर में Snapdragon 8 Gen 4 को पेश करेगा। यह भी कहा जा रहा है कि नई चिप वाले Xiaomi 15 और 15 Pro इस साल इसी महीने में लॉन्च होंगे। अब जबकि वनप्लस 13 को पहले SD8G4 स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च करने की बात कही जा रही है, तो संभावना है कि यह इस साल अक्टूबर में लॉन्च हो सकता है।
आपको बता दें कि
OnePlus इस महीने चीन में OnePlus Ace 3V लॉन्च कर सकता है। ऐसा कहा जाता है कि यह बिल्कुल नए Snapdragon 7+ Gen 3 चिप से लैस पहला फोन होगा। इस साल की दूसरी छमाही में चीनी बाजार में Snapdragon 8 Gen 3 से लैस OnePlus Ace 3 Pro आ सकता है।