बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल OnePlus ने इस वर्ष फरवरी में OnePlus 11R 5G को लॉन्च किया है। कंपनी ने जल्द ही इसका अगला वर्जन OnePlus 12R पेश कर सकती है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस लीक हुए हैं। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया जा सकता है। इसमें 5,500 mAh की बैटरी 100 W चार्जिंग को सपोर्ट के साथ होने की संभावना है।
टिप्सटर Yogesh Brar (@heyitsyogesh) ने X (पहले Twitter) पर OnePlus 12R के स्पेसिफिकेशंस का संकेत दिया है। उनका दावा है कि इस
स्मार्टफोन को अगले वर्ष की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। यह OnePlus Ace 3 का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। OnePlus 11R 5G को चीन में OnePlus Ace 2 के तौर पर लॉन्च किया गया था। OnePlus 12R में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होने की संभावना है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में अलर्ट स्लाइडर और स्टीरियो स्पीकर्स मिल सकते हैं। इसकी 5,500 mAh की बैटरी 100 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
OnePlus की अपने आगामी डिवाइसेज में सिर्फ Qualcomm Snapdragon चिपसेट्स का इस्तेमाल करने की योजना है। OnePlus 12 में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और OnePlus 12R और Nord 4 में Snapdragon 8 Gen 2 और Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट दिए जा सकते हैं।
हाल ही में चाइनीज टिप्सटर Digital Chat Station ने Weibo पर एक पोस्ट में बताया था कि OnePlus की नए डिवाइसेज में सिर्फ Qualcomm Snapdragon चिपसेट इस्तेमाल करने की तैयारी है। OnePlus 12 Snapdragon 8 Gen 3 वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है। OnePlus अपने स्मार्टफोन्स में MediaTek के बजाय Snapdragon चिपसेट्स का अधिक इस्तेमाल करती रही है। कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स OnePlus 11 और Ace 2 में Snapdragon के चिपसेट थे। हालांकि, कंपनी के Nord 3 और Ace 2V के साथ ही टैबलेट OnePlus Pad में MediaTek के चिपसेट का इस्तेमाल किया गया था।