Nubia Red Magic Mars RNG Edition को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। नूबिया ब्रांड का नया स्मार्टफोन Nubia Red Magic Mars का ही एक वेरिएंट है जिसे पिछले महीने ही 10 जीबी तक रैम के साथ लॉन्च किया गया था। अब इस फोन का नया वेरिएंट चीनी ई-स्पोर्ट्स क्लब रॉयल नेवर गिव अप (आरएनजी) की ब्रांडिंग के साथ आएगा। इसके बैकपैनल पर कई आरएनजी टीम मेंबर्स का सिगनेचर है। यह रेगुलर नूबिया रेड मैजिक मार्स गेमिंग से काफी अलग है। Nubia Red Magic Mars RNG Edition के दो वेरिएंट हैं- 8 जीबी रैम और 10 जीबी रैम।
Nubia Red Magic Mars RNG Edition कीमत
चीनी मार्केट में नूबिया रेड मैज़िक मार्स आरएनजी एडिशन के 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3,299 चीनी युआन (करीब 33,500 रुपये) में बेचा जाएगा। इस फोन के 10 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 3,888 चीनी युआन (करीब 39,500 रुपये) है। स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। Nubia Red Magic Mars RNG Edition सिर्फ लाल रंग में बिकेगा।
Nubia Red Magic Mars RNG Edition स्पेसिफिकेशन
नूबिया रेड मैजिक मार्स आरएनजी एडिशन के स्पेसिफिकेसन
नूबिया रेड मैजिक मार्स वाले ही हैं। सिंगल-सिम (नेनो) वाला Nubia Red Magic Mars रेड मैजिक ओएस 1.6 पर आधारित एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। फोन में 6 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। यह हैंडसेट 8जीबी और 10 जीबी रैम विकल्प में मिलेगा।
Nubia Red Magic Mars RNG Edition में एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा रहेगा, अर्पचर एफ/2.0 है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प मिलेंगे।
अब बात कनेक्टिविटी की। फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। एम्बिएंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन में जान फूंकने के लिए 3,800एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 158.25x75x9.85 मिलीमीटर और इसका वजन 193 ग्राम है।