एक वक्त ऐसा था जब नोकिया का मतलब भरोसा था। आम यूज़र यही कहते थे कि फोन इतने मजबूत हैं कि इन्हें कुछ होता ही नहीं है। अब कुछ ऐसा हुआ है जिससे नोकिया फ़ीचर फोन की मजबूती के दावे को और मजबूती मिली है। खबर आई है कि नोकिया फ़ीचर फोन ने अपने मालिक के लिए गोली खा ली और उसकी जान बचाई।
माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारी पीटर स्किलमैन ने ट्वीट किया कि पिछले हफ्ते अफगानिस्तान के एक शख्स की जान नोकिया फोन के कारण बच गई। दरअसल, बंदूक से चली गोली नोकिया फोन में फंस गई जिस वजह से उसकी जान बच गई। इस हादसे में तो फोन के परखच्चे उड़ गए, लेकिन वह शख्स अब भी जिंदा होने के लिए नोकिया का शुक्रिया अदा कर रहा होगा।
यह पहला मौका नहीं है जब नोकिया फोन के कारण किसी शख्स की जान बची है। इससे पहले 2014 में नोकिया लूमिया 520 के कारण ब्राज़ील के एक पुलिसकर्मी की जान बची थी। गोली लगने के कारण लूमिया 520 तो पूरी तरह से बर्बाद हो गया था, लेकिन उस शख्स की जान बच गई।
वैसे, इस तरह के ही दावे आईफोन 5सी और एचटीसी ईवो 3डी हैंडसेट के बारे में भी किए जा चुके हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें