Samsung Galaxy A17 4G लॉन्च, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आया बजट फोन, जानें कीमत
Samsung ने अपना नया बजट स्मार्टफोन Galaxy A17 4G जर्मनी में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे A-सीरीज की लेटेस्ट एंट्री के तौर पर पेश किया है। Samsung Galaxy A17 4G को जर्मनी के एक लोकल रिटेलर ने KSH 22,400 (लगभग 15,000 रुपये) में लिस्ट किया गया है। इस कीमत में यूजर्स को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगी। समान वेरिएंट को बिना कीमत और उपलब्धता के सैमसंग की जर्मनी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है। फिलहाल इसकी अन्य मार्केट में उपलब्धता को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। Samsung भारत में पहले से Galaxy A17 5G को बेच रहा है, जिसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है।