दूरसंचार नियामक ट्राई अगले एक-दो महीने में नेट निरपेक्षता के संबंध में अपने विचार को अंतिम रूप दे सकता है।
ट्राई के अध्यक्ष आर एस शर्मा ने सीएएसबीएए इंडिया फोरम के एक समारोह में कहा, ‘‘दूरसंचार विभाग ने नेट निरपेक्षता पर हमसे विस्तृत विचार मांगा है। यह दो-एक महीने में हो जाना चाहिए।’’ नेट निरपेक्षता का अर्थ है एप्लिकेशन और सामग्री के लिहाज से इंटरनेट सेवा प्रदाता किसी के साथ कोई भेद-भाव न करें।
यह बहस तब शुर हुई जबकि एयरटेल ने इंटरनेट आधारित कॉल के लिए अलग से शुल्क लगाने का फैसला किया है लेकिन उसने सार्वजनिक विरोध के बाद अपनी योजना वापस ले ली। इंटरनेट विशेषज्ञों और इस संबंध में काम करने वालों ने इंटरनेट शून्य शुल्क वाले एयरटेल जीरो और फेसबुक के फ्री बेसिक्स का विरोध किया था।
फरवरी में ट्राई ने इंटरनेट सेवा के भेद-भावपूर्ण शुल्क निर्धारण की व्यवस्था पर प्रतिबंध लगा दिया था।